ICC का इंग्लैंड पर बड़ा एक्शन, भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम की जेब कटी

ICC का इंग्लैंड पर बड़ा एक्शन, भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम की जेब कटी


Last Updated:

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 97 रन से हराया. पहले टी20 में भारत ने 210 रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड ने बड़ी गलती कर दी जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. आईसीसी ने इंग्लैंड पर बड़ा एक्शन लिया है.

आईसीसी ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम पर लगाया जुर्मााना.

नई दिल्ली. आईसीसी ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम पर बड़ा एक्शन लिया है. भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच 97 रन से गंवाने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम पर कार्रवाई हुई है.धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. जिसमें मेहमान टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी. एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल ऑफ मैच रैफरी की हेलेन पैक ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के बाद इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित है जिसके अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.’

इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने यह उल्लघंन स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर जैकलीन विलियम्स और जेम्स मिडलब्रुक, तीसरे अंपायर सू रेडफर्न और चौथे अंपायर अन्ना हैरिस ने आरोप तय किए. बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित भारत ने कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना के 112 रन से पांच विकेट पर 210 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गई थी जिससे भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरा मैच मंगलवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ICC का इंग्लैंड पर बड़ा एक्शन, भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम की जेब कटी



Source link