IND vs ENG: 57.75 की औसत और 231 रन… बर्मिंघम में विराट के रिकॉर्ड को खतरा, 29 रन बनाते ही नंबर-1 बनेगा ये स्टार

IND vs ENG: 57.75 की औसत और 231 रन… बर्मिंघम में विराट के रिकॉर्ड को खतरा, 29 रन बनाते ही नंबर-1 बनेगा ये स्टार


India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का माहौल सेट हो चुका है. पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया वापसी की तैयारी में जुटी हुई है. दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में होगा जहां स्टार विराट कोहली की तूती बोलती नजर आती थी. लेकिन इस मैदान में एक भारतीय खिलाड़ी विराट के आंकड़ों को टक्कर दे सकता है. आईए जानते हैं कि बर्मिंघम में किन बल्लेबाजों ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

नंबर-1 पर हैं  विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने पिछले महीने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. इंग्लैंड में कोहली के रिकॉर्ड्स शानदार हैं. कोहली ने दो टेस्ट मैचों में 57.75 की औसत से 231 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी भी दर्ज हैं. विराट कोहली ने दिग्गज सुनील गावस्कर को पछाड़ा था जिन्होंने बर्मिंघम में तीन टेस्ट में 216 रन जोड़े. उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी ठोकी थीं.

विराट को पछाड़ सकता है ये खिलाड़ी

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को कोई टक्कर दे सकता है तो वो टीम इंडिया के स्टार ऋषभ पंत हैं. उन्होंने इस मैदान पर महज एक टेस्ट खेला है जिसमें उनके नाम 203 रन हैं. साल 2022 में पंत ने पहली पारी में 146 जबकि दूसरी पारी में 57 रन ठोके थे. विराट कोहली के आंकड़े से पंत महज 29 रन दूर हैं. पिछले मैच में भी पंत ने रिकॉर्डतोड़ पारियों को अंजाम दिया था.

ये भी पढे़ं… अजूबा: 1 मैच में 19 विकेट लेने वाला गेंदबाज… सचिन के 100 शतकों से भी मजबूत ये महारिकॉर्ड, खौफ में कांप रहे थे बल्लेबाज

शानदार फॉर्म में हैं पंत

ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने लीड्स में लगातार दो शतकीय पारियां खेल कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे. पंत दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने. हालांकि, पंत की सेंचुरी टीम इंडिया के लिए विदेशों में अनलकी साबित हुई है. देखना दिलचस्प होगा कि बर्मिंघम में पंत किस अंदाज में नजर आते हैं. 



Source link