MP इवनिंग बुलेटिन: युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या, पूर्व विधायक ने जड़ा थप्पड़, शिवराज की शिकायत पर डीएफओ की छुट्‌टी; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

MP इवनिंग बुलेटिन:  युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या, पूर्व विधायक ने जड़ा थप्पड़, शिवराज की शिकायत पर डीएफओ की छुट्‌टी; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News


MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। रविवार को भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, रतलाम, धार, विदिशा और खंडवा समेत कई जिलों में रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें..

2. आदिवासियों के घर तोड़े, मौके पर पहुंचे मंत्री शाह, डीएफओ को हटाया सीहोर वन मंडल में आने वाले खिवनी में आदिवासियों के घर तोड़ने के मामले में डीएफओ हटा दिया गया है। इस मामले में पीड़ित पूर्व सीएम शिवराज सिंह से साथ जाकर सीएम डॉ. मोहन यादव से मिले। इधर, सीएम के निर्देश के बाद रविवार को खुद वन मंत्री विजय शाह खिवनी पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें..

3. राजा मर्डर केस – शिलॉन्ग पुलिस ने शिलोम के ससुराल से बैग किया जब्त इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलॉन्ग एसआईटी की टीम ने ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल में तलाशी ली है। शिलोम के साथ उसकी पत्नी और साली भी मौजूद थी। टीम ने यहां से एक बैग जब्त किया है। इसमें लैपटॉप होना बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें..

4. सीएम के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री खटीक नाराज, माइक छोड़कर जाने लगे

निवाड़ी के पृथ्वीपुर में नारी सम्मान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक नाराज होकर मंच से जाने लगे। पाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल उनके पीछे दौड़े और हाथ पकड़कर वापस लाने की कोशिश की, लेकिन खटीक सीधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास पहुंच गए। पूरी खबर पढ़ें..

5. सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या, बाइस से आए बदमाशों ने की फायरिंग भोपाल में एक युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था। इस दौरान दो बाइक से आए 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दो गोलियां युवक के सिर और पेट में लगी। उसकी मौत हो गई। घटना छोला मंदिर थाना क्षेत्र में देर रात की है। पूरी खबर पढ़ें..

6. मोदी ने सुनाई बालाघाट की सूमा की सक्सेस स्टोरी, बताया कैसे बनीं आत्मनिर्भर​​​​​​​ पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बालाघाट के कटंगी की सूमा उईके की सफलता की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा- सूमा जी का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर मशरूम की खेती और पशुपालन की ट्रेनिंग ली। इससे उन्हें आत्मनिर्भरता की राह मिल गई। पूरी खबर पढ़ें..

7. डीएसपी की रील से माता-पिता तक पहुंचा बेटा, ग्वालियर स्टेशन पर खो गया था​​​​​​​ सोशल मीडिया वायरल वीडियो ने एक बेटे को उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया। 7 महीने पहले युवक के पिता उसे यूपी के आगरा इलाज के लिए ले जा रहे थे। तभी ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन बदलते समय प्लेटफार्म पर बेटा लापता हो गया। काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। पूरी खबर पढ़ें..

8. पूर्व बीजेपी विधायक ने टोलकर्मी को पीटा, बहू ने लगाया था बदसलूकी का आरोप​​​​​​​

मंदसौर में पूर्व बीजेपी विधायक राधेश्याम पाटीदार ने एक टोल मैनेजर को चांटा मारा, उसे धक्का दिया। मामला 25 जून का है। रविवार 29 जून को इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुर्ता-पजामा पहने दिख रहे पाटीदार ने टोल मैनेजर पर लगातार एक के बाद एक थप्पड़ मारे। पूरी खबर पढ़ें..

9. इंदौर में डिजिटल पते का पायलट प्रोजेक्ट, एक स्कैन से मिलेंगी कई जानकारियां​​​​​​​ इंदौर ने एक और अनूठी पहल करते हुए डिजिटल युग की ओर कदम बढ़ाया है। महापौर पुष्य मित्र भार्गव के नेतृत्व में इंदौर नगर निगम 29 जून से वार्ड 82 (जोन-14) में डिजिटल पता प्रणाली का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया है। यह व्यवस्था भारत सरकार के DigiPIN प्लेटफॉर्म से जुड़ी है। पूरी खबर पढ़ें..

10. वीडियो देख बनाया ठगी का प्लान, भाई बनकर पत्नी की टीचर से फर्जी शादी रचाई​​​​​​​ जबलपुर के 45 वर्षीय अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हत्या कर दी गई। आरोप एक दंपती पर है, जिसने इंद्र कुमार को शादी का झांसा देकर बुलाया। फिर जेवरात और नकदी लूटने के बाद चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पूरी खबर पढ़ें..



Source link