सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने रविवार को थाना रामपुर नैकिन का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने परेड निरीक्षण किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
.
एसपी वर्मा ने पुलिस बल से उनकी व्यक्तिगत और विभागीय समस्याएं जानीं। मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, विवेचना कक्ष, शिकायत शाखा और समंस-वारंट शाखा का निरीक्षण किया।
रामपुर नैकिन थाने ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का 92 प्रतिशत से अधिक निराकरण किया है। अपराध में कमी और अपराधियों की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया।
एसपी ने थाने को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। लंबित शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करने को कहा। निगरानी बदमाशों की चेकिंग और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी पर जोर दिया। ई-साक्ष्य व ई-रक्षक ऐप का उपयोग अनिवार्य किया।

अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने को कहा। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

वर्षा ऋतु को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा। निरीक्षण के दौरान एएसपी अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी और थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी मौजूद रहे।
