VIDEO: मैदान पर देखते ही देखते बल्लेबाज की मौत, छक्का मारते ही आया हार्ट अटैक

VIDEO: मैदान पर देखते ही देखते बल्लेबाज की मौत, छक्का मारते ही आया हार्ट अटैक


Last Updated:

DAV school ground death Firozpur: खेलते-खलते आज एक और जान गई है. जी हां, पंजाब के फिरोजपुर के गुरुहर सहाये में आज सुबह क्रिकेट खेलते समय एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. खिलाड़ी का नाम हरजीत सिंह था.

पंजाब में क्रिकेटर की मौत

हाइलाइट्स

  • खेल-खेल में एक और हार्ट अटैक, कैमरे में कैद LIVE मौत
  • पंजाब के फिरोजपुर के डीएवी स्कूल ग्राउंड की घटना
  • बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, फौरन मौत

पंजाब के फिरोजपुर के गुरुहर सहाये में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. डीएवी स्कूल ग्राउंड में सुबह क्रिकेट खेलते-खेलते एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मैच में छक्का मारने के बाद हरजीत सिंह नामक शख्स अचानक जमीन पर लेट गया, जिसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.

दरअसल, पेशे से बढ़ई हरजीत सिंह मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. 49 रन बना चुके हरजीत ने छक्का मारने के बाद अचानक जमीन पर बैठना चाहा और फिर लेट गया.





Source link