इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से लावारिस कारें जब्त की गई थी। छानबीन में उक्त कारों के भंवरकुआ इलाके की होने की जानकारी मिली थी। इस मामले में उनके अन्य साथियों की पुलिस को तलाश थी
.
भंवरकुआ पुलिस ने सौरभ पुत्र अनोखीलाल गुर्जर, निवासी सर्वानंद नगर, शिवा रेसीडेंसी भोलाराम उस्ताद मार्ग की शिकायत पर हनीफ पुत्र रशीद पठान, निवासी भिश्ती मोहल्ला पर कारों की हेराफेरी का केस दर्ज किया है।
हनीफ पठान ने सौरभ से कार नंबर MP09DR7635, MP41CV0118, MP09ZK9566, सौरभ के दोस्त रितिक राठौर से कार नंबर MP09AF4338, MP04TA2498 और MP13CB5412, सुजल रघुवंशी से कार नंबर MP09DQ0793, MP20CM3485 को 15 सौ रूपए प्रतिदिन किराए पर लिया था। इसके बाद ना किराया दिया और ना ही कारें वापस की। बाद में उक्त कारें दूसरी जगहों पर चलती हुई मिली।
सौरभ ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया था कि वह कार रेंट पर चलाने का काम करता है। सभी कारें हनीफ ने अलग-अलग समय पर ली। काफी समय से हनीफ किराया नहीं दे रहा था तो उससे गाड़ियां वापस मांगी। लेकिन वह आनाकानी करने लगा।
उसने कार की जीपीएस लोकेशन निकाली तो वह राजगढ़-ब्यावरा में मिली। बाद में हनीफ से पूछताछ करने की कोशिश की तो उसने मोबाइल बंद कर लिया और इंदौर के पते पर मिलना भी बंद कर दिया। पुलिस के मुताबिक हनीफ ने राजगढ़-ब्यावरा के कबाड़ी और अन्य लोगों को उक्त कारें दी थीं।