ई-अटेंडेंस के विरोध में निकाली रैली: चंद्रशेखर आजाद नगर में शिक्षकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन – alirajpur News

ई-अटेंडेंस के विरोध में निकाली रैली:  चंद्रशेखर आजाद नगर में शिक्षकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन – alirajpur News


आलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में रैली निकाली। प्रांतीय शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा।

.

ओपीएस जिला अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि ई-अटेंडेंस व्यवस्था व्यावहारिक नहीं है। एक जुलाई से ‘हमारे शिक्षक’ एप के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था के तहत, शिक्षक को स्कूल खुलने और बंद होने के समय मोबाइल से उपस्थिति दर्ज करनी होगी। ऐसा न करने पर बिना स्पष्टीकरण के वेतन काटा जाएगा।

ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में 40% से अधिक शिक्षक विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। शिक्षक आवास की कमी के कारण उन्हें पहाड़ी और दुर्गम रास्तों से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। बरसात में नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति का भी सामना करना पड़ता है।

शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा छात्रों के आधार कार्ड, समग्र आईडी, जाति प्रमाणपत्र बनवाने और बैंक खाते खुलवाने जैसे कई काम करने पड़ते हैं। कई दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। ऐसे में ई-अटेंडेंस व्यवस्था को अव्यवहारिक बताते हुए शिक्षकों ने इसे निरस्त करने की मांग की है।



Source link