हादसे में गोविंद और उसके भतीजे हर्षित की मौत हो गई।
उज्जैन के मक्सी रोड पर सोमवार दोपहर हुए हादसे में मासूम बच्चे समेत 2 की मौत हो गई। बाइक से मां-भाभी और भतीजे के साथ जा रहे युवक को डंपर ने टक्कर मार दी।
.
हादसे में बाइक चालक और उसके मासूम भतीजे की मौत हो गई। जबकि सास और बहू गंभीर घायल हैं। वहीं डंपर चालक फरार हो गया।
देवास स्थित ग्राम सोनवानी निवासी गोविंद बाइक पर अपनी मां तेजू बाई, भाभी किरण और एक वर्षीय भतीजे हर्षित को लेकर गांव जा रहा था। इसी दौरान पाटपाला में सामने से तेजगति से आए डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गोविंद और हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तेजू बाई ओर किरण गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। यहां से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
पवासा थाना प्रभारी गेमर सिंह मंडलोई ने बताया कि हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। मामले में डंपर जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
मृतक गोविंद के पिता गंगा राम ने बताया कि महिदपुर से सुनवानी गोपाल के लिए निकले थे। रास्ते में पाटीदार नर्सिंग होम के पास एक डंपर ने इनको टक्कर मार दी। जिसमें बेटे और पोते की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बहू अभी भर्ती हैं।