Last Updated:
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि धोनी ने कैप्टन कूल नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है.
क्या एमएस धोनी ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क?
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने “कैप्टन कूल” के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है, जो उनके शांत-शैली के लिए फेमस निकनेम है. यह आवेदन 5 जून को ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया गया था. यह बताता है कि एमएस धोनी इस शब्द पर आधिकारिक रूप से अधिकार प्राप्त करना चाहते हैं. उनके वकील ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.
धोनी के करियर की बात करें तो उन्हें महान कप्तान और फिनिशर के अलावा महान विकेटकीपर के तौर पर भी याद रखा जाता है. विकेट के पीछे धोनी का कोई सानी नहीं हैं. वो पलक झपकते ही स्टंपिंग्स कर देते थे और मुश्किल से मुश्किल कैच को कैसे आसान बनाया जाता है ये धोनी से बेहतर कोई नहीं जानता. धोनी ने अपने करियर में 195 स्टंपिंग्स की हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर में 8 बार आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल हुए हैं. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. एमएस धोनी साल 2008 से लेकर 2014 तक लगातार आईसीसी वनडे टीम में रहे थे और 2006 में भी उन्होंने इस टीम में जगह बनाई थी. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को वह कुल 5 बार खिताब जिता चुके हैं. हालांकि, साल 2025 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
Contact: satyam.sengar@nw18.com