Last Updated:
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड ने इसके लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. भारतीय असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशे ने भी भारतीय प्लेइंग इलेव…और पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दो भारतीय स्पिनरों के खेलने की संभावना है.
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा.
- इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित की.
- रेयान टेन ने भी भारतीय प्लेइंग XI की तस्वीर साफ की.
भारत ने पहले टेस्ट मैच में सिर्फ एक स्पिनर रवींद्र जडेजा को उतारा था. मैच के पहले 4 दिन तो ऐसा नहीं लगा कि भारत ने कोई गलती की है लेकिन पांचवें दिन इसका अहसास हो गया. पांचवें दिन स्पिनर के लिए पिच से भरपूर मदद मिल रही थी लेकिन जडेजा इसका फायदा नहीं उठा पाए थे. इसके बाद से ही यह कहा जाने लगा कि भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में या तो दो स्पिनरों को शामिल करे या अगर एक स्पिनर के साथ खेले तो वह कुलदीप यादव हों. ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने भी अपने एक लेख में कुलदीप यादव को शेन वॉर्न के बाद दुनिया का सबसे बेहतरीन रिस्ट स्पिनर बताया है. उनका मानना है कि भारत को हर हाल में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
रेयान टेन डोशे जब सामने आए तो उनसे सबसे अधिक सवाल प्लेइंग इलेवन को लेकर ही किए गए. बुमराह से जुड़े सवाल को तो उन्होंने घुमा दिया. डच कोच ने कहा, ‘हां, वे खेलने के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन हमने उनके खेलने पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया है. हम वर्कलोड और परिस्थितयों को देखकर इस बारे में फैसला करेंगे.
दो स्पिनर खेलने की पूरी संभावना
स्पिन अटैक से जुड़े सवाल पर रेयान टेन डोशे ने कहा, ‘इस बात की काफी संभावना है कि दो स्पिनर खेलें. अब यह तय करना है कि वे दो कौन होंगे. अभी तीनों ही स्पिनर अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. वॉशी (सुंदर) बैटिंग भी अच्छी कर रहे हैं. इसलिए हमें बस यह तय करना है कि कौन सा कॉम्बिनेशन सही रहेगा. ऑलराउंडर स्पिनर या स्पेशलिस्ट स्पिनर?‘
इस बीच इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. उसने पिछला मैच जीतने वाली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, बायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें