खिलचीपुर शहर को अब मोहनपुरा जल परियोजना से शुद्ध पेयजल मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने खिलचीपुर को आधिकारिक सूची में शामिल कर लिया है।
.
खिलचीपुर में लंबे समय से पीने योग्य पानी की परेशानी बनी हुई थी। नगर परिषद की मौजूदा सप्लाई सिर्फ नहाने और कपड़े धोने लायक है। लोगों को पीने के लिए ट्यूबवेल, कुओं और कैम्पर पर निर्भर रहना पड़ता है। इससे हर परिवार को महीने में 500 से 1000 रुपए तक खर्च करना पड़ता है।
विधायक हजारीलाल दांगी ने चुनाव के दौरान मोहनपुरा से जल आपूर्ति का वादा किया था। उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से पत्राचार और चर्चा की। उनके प्रयासों के बाद योजना को मंजूरी मिली। विधायक ने बताया कि अब जल्द ही योजना के टेंडर जारी होंगे और काम शुरू होगा।
पुरानी योजना से नहीं मिल पाया पीने योग्य पानी करीब 10 साल पहले बग्गा फत्तूखेड़ी से पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन तकनीकी खामियों और बिजली की समस्या के कारण आज तक उससे शुद्ध पानी नहीं मिल पाया। लाइनें अधिकतर समय बंद रहती हैं। इसलिए नगर परिषद को नदी का पानी सप्लाई करना पड़ता है, जो पीने लायक नहीं है।
हर घर तक पहुंचेगा फिल्टर पानी मोहनपुरा योजना से जुड़ने के बाद हर घर तक शुद्ध, फिल्टर और लगातार पानी पहुंचेगा। इससे पानी की गुणवत्ता सुधरेगी और लोगों का खर्च भी घटेगा। विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा, मैंने चुनाव में कहा था कि चाहे जो हो, खिलचीपुर को मोहनपुरा से पानी दिलाऊंगा। आज वह वादा पूरा हुआ। अब यह योजना कागजों में नहीं, जल्द जमीन पर दिखेगी।