Last Updated:
INDIA vs England 2nd Test: मेजबान इंग्लैंड ने भारत के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. इस प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है.
IND vs ENG 2nd Test: हैरी ब्रूक और बेन डकेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान.
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित की.
- खूंखार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर प्लेइंग इलेवन से बाहर.
- 2 जुलाई से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट.
नई दिल्ली. भारत को लीड्स में हरा चुके इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. इंग्लैंड ने ऐसा करके भले ही भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश की है लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. इंग्लिश प्लेइंग इलेवन देखकर शुभमन गिल को राहत ही मिलने वाली है. वजह- इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर शामिल नहीं है. आर्चर बाउंसर और यॉर्कर से किसी भी बैटिंग लाइनअप में दहशत पैदा कर देते हैं.
इंग्लैंड की टीम पहला मैच जीतकर एजबेस्टन पहुंची है. ऐसे में उसकी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश पहले ही नहीं थी. एकमात्र बदलाव के तौर पर जोफ्रा आर्चर की एंट्री की उम्मीद थी. अब यह भी नहीं हो रहा है. इस तरह इंग्लैंड अब दूसरे टेस्ट में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रहा है, जिसने भारत को पहले टेस्ट मैच में हराया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, बायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें