बेस्ट रैंकिंग वाली पंचायत होगी पुरस्कृत।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत की गई है। इस सर्वेक्षण में मंदसौर शहर के साथ गांवों की साफ-सफाई और स्वच्छता का मूल्यांकन किया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर गांवों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाएगी।
.
स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों को जमीनी स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। साथ ही वार्ड स्तर पर ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
पंचायत भवनों, सार्वजनिक जगहों का होगा सर्वेक्षण केंद्रीय टीम गांवों का दौरा करेगी। टीम आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का सर्वेक्षण करेगी। नागरिक मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी राय दे सकेंगे। नागरिकों की राय को भी मूल्यांकन में शामिल किया जाएगा।
बेस्ट रैंकिंग वाली पंचायत होगी पुरस्कृत कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाना है। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेस्ट रैंकिंग लाने वाली पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर अव्वल आने वाले गांवों को सम्मानित किया जाएगा।