गाडरवारा के काबरा स्कूल हॉस्टल में छात्र की मौत: खुले वायर में करंट लगने से गई जान; प्रशासन ने शुरू की जांच – Narsinghpur News

गाडरवारा के काबरा स्कूल हॉस्टल में छात्र की मौत:  खुले वायर में करंट लगने से गई जान; प्रशासन ने शुरू की जांच – Narsinghpur News



मृत छात्र के शव के पास विलाप करते परिजन।

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्थित काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रविवार रात को हॉस्टल में रह रहे कक्षा 12वीं के छात्र सुमित गुर्जर की करंट लगने से मौत हो गई। सुमित अमोदा, तहसील साईंखेड़ा का रहने वाला था।

.

घटना रात के समय हुई, जब हॉस्टल के कमरे में लगे एक खुले वायर से सुमित को करंट लग गया। करंट लगते ही वह मौके पर बेहोश हो गया। अन्य छात्रों और कर्मचारियों ने तुरंत स्कूल प्रबंधन और परिजनों को सूचित किया। छात्र को शासकीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में वायरिंग में लापरवाही सामने आई है। पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश है। परिजन इस असमय मौत से टूट गए हैं। प्रशासन की कार्रवाई का सभी इंतजार कर रहे हैं।



Source link