श्योपुर में कराहल कस्बे में सोमवार शाम 7 बजे एत 22 साल की नवविवाहिता आरती कुशवाह का शव घर में फंदे पर लटका मिला। आरती अपने पति गोपाल कुशवाह के साथ कराहल में रहती थी।
.
बताया गया कि दो साल पहले आरती की शादी हुई थी। उसका अभी कोई भी बच्चा नहीं थी। वह गर्भवती बताई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरती ने घर के एक कमरे में रस्सी से फांसी पर लटकी लाश मिली है। पुलिस यह पता लगा रही है कि घटना के समय घर में अन्य सदस्य मौजूद थे या नहीं।
कराहल तहसीलदार रोशनी शेख और पटवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचनामा तैयार किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।