छतरपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर सोमवार शाम 20 से 25 मिनट तक एक युवक से खुलेआम मारपीट होती रही। बेल्ट, लात और घूंसे चले। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बीचबचाव किया और वायरलेस के जरिए कोतवाली पुलिस को बुलाया। पुलिस पहुंचने के बाद आरोपी
.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक काली शर्ट पहने हुए नशे में था और टैक्सी चालकों से शराब के पैसे मांग रहा था। मना करने पर गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। टैक्सी चालक ने बताया कि वह अपने बचाव में भिड़ा और आरोपी को सबक सिखाया।
मोबाइल छीना, ₹15 हजार खाते से ट्रांसफर देवेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने भांजे प्रशांत के साथ बस स्टैंड पर चाय पीने गए थे। तभी गगन शुक्ला नामक युवक आया और प्रशांत का आईफोन छीन लिया। आरोपी ने ₹26 हजार की मांग की और जबरन खाते से ₹15 हजार ट्रांसफर कर लिए। फिर डंडों से पीटा। प्रशांत का बायां हाथ टूट गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। आगे की जांच जारी है, और अन्य धाराएं जोड़े जाने की संभावना है।