जॉय स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता।
जबलपुर में सोमवार को बजरंग दल ने जाॅय स्कूल का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओं ने हुए तालाबंदी की कोशिश की, जिन्हें कि पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर 15 दिन के भीतर जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो बजरंग दल के साथ विहिप
.
दरअसल, जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन की बहू आकांक्षा अरोरा ने महिला थाना पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि उसके ससुर, सास और पति ने जबरन धर्मांतरण करवा दिया है। इतना ही नहीं मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया। जिसके चलते 2020 में तनय से उसने तलाक ले लिया और अपने माता-पिता के घर आदर्श नगर में रहने लगी।
आकांक्षा ने जिस तरह से अखिलेश मेबिन के साथ-साथ उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आगे आकर एफआईआर दर्ज करवाई है, उसकी हिंदू संगठनों ने तारीफ की है।
रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया सोमवार को बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान तीन थानों की पुलिस तैनात की गई थी। दोपहर को करीब 50 की संख्या में आए बजरंग दल के कार्यकर्ता जब जाॅय स्कूल में घुसकर तालाबंदी करने पहुंचे थे, तो रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड फांदकर जाने की कोशिश भी की थी, जिन्हें कि पुलिस ने रोक लिया। एसडीएम पंकज मिश्रा का कहना है कि आकांक्षा की शिकायत पर पुलिस ने अखिलेश उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।