Last Updated:
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट छोड़े थे. दौरे के पहले ही मैच में भारत की हार की यह सबसे बड़ी वजह मानी गई लेकिन ग्रेग चैपल का कहना है कि भारत की हार की इससे भी बड़ी वजह थी, जिस ओर ध्यान नही…और पढ़ें
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट छोड़े थे.
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट छोड़े थे. भारत की हार की यह सबसे बड़ी वजह मानी गई. लेकिन पूर्व कोच ग्रेग चैपल इसे हार की सबसे बड़ी वजह नहीं मानते. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत को बॉलिंग अटैक में विविधता की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा. चैपल ने कुलदीप यादव को शेन वॉर्न के बाद सर्वश्रेष्ठ कलाई का स्पिनर करार दिया.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने कहा कि भारत के सामने समस्या यह भी थी कि उसके दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर लगभग एक जैसे ही थे. उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में विविधता का अभाव था. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाज एक जैसे ही थे. गेंदबाजी में बदलाव के तुरंत बाद विकेट गिरने का कारण यह होता है कि बैटर को ढलने में समय लगता है लेकिन भारतीय टीम के पास यह विकल्प नहीं था.’
भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘बुमराह की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलनी चाहिए. इसके साथ ही कुलदीप यादव को भी उतारना चाहिए जो शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है.’ पहले टेस्ट के पांचवें दिन हेडिंग्ले की पिच पर स्पिनरों के लिए पर्याप्त मदद थी, लेकिन रवींद्र जडेजा इसका फायदा नहीं उठा पाए थे. इसके बाद से ही प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करने की मांग बढ़ गई है. (इनपुट भाषा)
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें