दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरिया फाटक में दो लोगों ने पिता-पुत्र पर तलवार और फावड़े से हमला कर दिया। दोनों डॉग बाइट की शिकायत करने उसके मालिक के यहां पहुंचे थे। घटना सोमवार रात की है।
.
पुलिस ने बताया कि संजू और बंटू जाटव के कुत्ते ने गांव के ही दयाराम जाटव को काट लिया। इसके शिकायत लेकर दयाराम अपने पिता रानू जाटव के साथ आरोपियों के घर गए।
आरोपियों ने शिकायत सुनने के बजाय तलवार और फावड़े से हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। आरोपी परिवार के अन्य सदस्य भी मारपीट के समय मौजूद रहे।
कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार ने तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं।