तेरे घर में काला साया…, बड़वानी में उड़ाया 12 लाख का सोना, ठगों की करतूत से उड़े होश

तेरे घर में काला साया…, बड़वानी में उड़ाया 12 लाख का सोना, ठगों की करतूत से उड़े होश


Last Updated:

Crime News : बड़वानी के स्नेह नगर में तंत्र-मंत्र के बहाने 12 लाख रुपए के सोने की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खुद को तांत्रिक बताने वाले दो ठग ओमप्रकाश और श्याम कुमावत ने घर की समस्या दूर करने के नाम पर…और पढ़ें

बड़वानी पुलिस ने 2 ठगों को सोने के जेवर समेत अरेस्‍ट किया है.

हाइलाइट्स

  • तंत्र-मंत्र के नाम पर 12 लाख रुपए का सोना उड़ाया गया.
  • तांत्रिक ठग ने पूजा के बहाने घरवालों को अलग-अलग भेजा.
  • दोनों तांत्रिक ठग गिरफ्तार, सोने की रकम बरामद की.

पंकज शुक्‍ला
बड़वानी.
  स्‍थानीय स्नेह नगर इलाके में एक परिवार को तंत्र-मंत्र और टोने-टोटके के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार होना पड़ा है. खुद को तांत्रिक बताने वाले दो शातिर ठगों ने ‘तेरे घर में काला साया है’; कहकर परिवार को झांसे में लिया और घर की हर समस्या दूर करने की बात कही. पूजा पाठ करने के बहाने पूरे परिवार को झांसे में लिया और देखते ही देखते तिजोरी से 12 लाख से ज्यादा का सोना गायब कर दिया. परिवार को इसकी जानकारी कुछ दिन बाद लगी तो उनके होश उड़ गए. परिवार ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और ठगों के ठिकानों का पता दे दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को अरेस्‍ट कर लिया है.

पूरा मामला किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दो ठग ओमप्रकाश कुमावत और श्याम कुमावत खुद को “तांत्रिक” बताते हुए पीड़ित परिवार के संपर्क में आए. उन्होंने कहा कि घर में कुछ अशुभ शक्तियां हैं और इसके लिए विशेष पूजा करना जरूरी है. भरोसा जीतने के लिए उन्होंने पूजा-पाठ का ढोंग रचा और फिर घरवालों को पूजा के बहाने अलग-अलग जगह भेज दिया. महिलाओं को बाहर भेजा गया, जबकि घर मालिक को छत पर बैठा दिया गया. इसी दौरान दोनों ठगों ने तिजोरी से सोने की रकम निकाल ली. पूजा के बाद आरोपियों ने घरवालों को ‘कड़ी चेतावनी’ दी कि अगले कुछ दिन तक अलमारी न खोली जाए, वरना पूजा का असर खत्म हो जाएगा.

सारे गहनों के बॉक्स खाली देख चकरा गया माथा
काफी दिन बाद जब घरवालों को रुपयों की जरूरत पड़ी, तब जाकर तिजोरी खोली गई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तिजोरी में रखे सारे गहनों के बॉक्स खाली थे. परिवार ने तत्काल पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद बड़वानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने उनसे 12 लाख से ज्यादा की कीमत का सोना भी बरामद कर लिया है. बड़वानी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी इसी तरह के मामलों में पहले भी शामिल रह चुके हैं और अलग-अलग जिलों में लोगों को तांत्रिक बनकर ठगते रहे हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और तंत्र-मंत्र के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति को घर में न घुसने दें. साथ ही, इस तरह की घटनाओं की तत्काल रिपोर्ट करें.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

तेरे घर में काला साया…, उड़ाया 12 लाख का सोना, ठगों की करतूत से उड़े होश



Source link