नर्मदापुरम में सीवरेज लाइन डालने के दौरान हादसा: मिट्टी धंसने से ढाई फीट गहरी लाइन में गिरा मजदूर, 2 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में सीवरेज लाइन डालने के दौरान हादसा:  मिट्टी धंसने से ढाई फीट गहरी लाइन में गिरा मजदूर, 2 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया – narmadapuram (hoshangabad) News


हर्षित नगर में सीवरेज लाइन डालने के दौरान मजदूर फंस गया।

नर्मदापुरम के हर्षित नगर में सोमवार शाम को सीवरेज लाइन डालते समय बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान ढाई फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी धंस गई, जिससे पप्पू नाम का मजदूर फंस गया। वह करीब दो घंटे तक मिट्टी में दबा रहा। मौके पर मौजूद लोगों और जेसीबी मशीन की मदद

.

घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। मजदूर पप्पू सीवरेज लाइन में उतरकर काम कर रहा था, तभी बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान मिट्टी धंसने से वह गड्ढे में दब गया। काम कर रही कंपनी भुवन इंफ्रा पर लापरवाही के आरोप लगे हैं।

पिछले साल मजदूर की मौत हो गई थी स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले साल भी एक मजदूर की मौत इसी तरह के हादसे में हुई थी, लेकिन प्रशासन ने न तो एफआईआर दर्ज की, न कोई ठोस कार्रवाई की। अब फिर से मजदूरों की जान जोखिम में डालकर काम कराना जारी है।

मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू चला।

काम में बरती जा रही भारी लापरवाही भुवन इंफ्रा कंपनी पिछले दो साल से नर्मदापुरम में अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन डालने का काम कर रही है। आरोप हैं कि कंपनी बिना सुरक्षा के मजदूरों से काम करवा रही है और बरसात के मौसम में भी खुदाई जैसे जोखिमभरे काम कराए जा रहे हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। उन्होंने मांग की कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे कोई बड़ा हादसा न हो। प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

मजदूर पप्पू को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

मजदूर पप्पू को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।



Source link