रतलाम में एक प्राइवेट आयुर्वेद हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स ने अपने घर के पास स्थित परिचित के घर में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया है। परिचित ने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से जुड़े मोबाइल पर देखा तो फांसी पर युवती लटकते हुए दिखी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना
.
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने बताया कि शहर के बंजली स्थित शिवशक्तिलाल आयुर्वेद हॉस्पिटल की स्टॉफ नर्स निकिता (33) पिता सवसिंह खपेड़ निवासी दाहोद (गुजरात) हालमुकाम गंगासागर कॉलोनी रतलाम ने फांसी लगाकर सुसाइ़ड किया है। निकिता ने अपने घर के पास रहने वाले परिचित राहुल धनगर के घर में फांसी लगाई है। राहुल धनगर लालबाग में रहता है।
राहुल के अनुसार निकिता से उसकी दोस्ती थी। राहुल ने दो कुत्ते पाल रखे हैं। गंगासागर में किराये का घर ले रखा है। यहां पर कुत्तों को प्रतिदिन सुबह 9 बजे खाना-पानी देने के लिए निकिता को अपने घर की चाबी दे रखी थी।
रविवार सुबह 10.30 बजे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से जुड़े मोबाइल पर चेक किया तो पता चला कि निकिता पंखे पर रस्सी से फंदा बनाकर लटकी है, तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर उसे फंदे से नीचे उतारा। मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पढ़ाई भी कर रही थी जानकारी सामने आई है कि जिस हॉस्पिटल में मृतिका निकिता स्टाफ नर्स थी, उसी आयुर्वेदिक कॉलेज में वह नर्सिंग में एमएसएसी भी कर रही थी।
भाई भी कर चुका है सुसाइड पिता सवसिंह ने बताया कि मेरी बेटी निकिता सुसाइड नहीं कर सकती। उसकी किसी से दोस्ती भी नहीं थी। वह हर माह रतलाम आते थे। बेटी ने उसके किसी दोस्त के बारे में कभी नहीं जानकारी दी। बेटी नर्सिंग में एमएससी कर रही थी। घर में तीन भाई बहन थे। जिसमें एक भाई रौनकसिंह दाहोद में डॉक्टर था, उसने भी पिछले साल सितंबर में आत्महत्या कर ली थी। घर में अब एक और भाई है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र टीआई गायत्री सोनी ने बताया मर्ग कायम किया है। हर एक पहलू की जांच की जा रही है।