पत्नी को सूरत से लाकर नर्मदापुरम में मार डाला: धड़ रेलवे ट्रैक पर, सिर खेत में फेंका; 2 युवकों से अफेयर का शक था – narmadapuram (hoshangabad) News

पत्नी को सूरत से लाकर नर्मदापुरम में मार डाला:  धड़ रेलवे ट्रैक पर, सिर खेत में फेंका; 2 युवकों से अफेयर का शक था – narmadapuram (hoshangabad) News


पगढाल रेलवे स्टेशन के पास महिला का शव दो टुकड़ों में मिला था। पांच दिन की जांच के बाद पति को गिरफ्तार किया गया।

सूरत से पत्नी को साथ लेकर निकला था, रास्ते में शराब पी। इसके बाद दहेज और प्रेम प्रसंग के शक में कर दी हत्या। पहचान न हो, इसके लिए आधार कार्ड और फोटो निकाल लिए। फिर बिहार भाग गया।

.

नर्मदापुरम के पगढाल रेलवे स्टेशन के पास महिला का शव दो टुकड़ों में मिला। जीआरपी के डीएसपी महेंद्र सिंह कुल्हारा की टीम ने 5 दिन में आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूरी साजिश बेनकाब की। दैनिक भास्कर ने जांच टीम से बात कर पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से जाना। पढ़िए रिपोर्ट…

दंपती की शादी करीब साढ़े तीन साल पहले हुई थी।

ट्रैक पर धड़, 100 मीटर दूर खेत में सिर मिला था 17 जून को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पगढ़ाल रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक पर एक महिला का धड़ मिला। सिर ट्रैक से करीब 100 मीटर दूर खेत में पड़ा था। घटनास्थल पर महिला की साड़ी, कपड़े, सूटकेस, ज्वेलरी शॉप का पर्स और एक फोटो भी मिला। वहीं एक थैले में शराब की बोतल भी बरामद हुई।

सूचना मिलते ही डिप्टी एसएस (रेलवे स्टेशन) ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। शव क्षत-विक्षत हालत में था। प्राइवेट पार्ट पर कपड़े भी नहीं थे, जिससे मामला संदेहास्पद लगा।

DSP महेंद्र सिंह कुल्हारा, प्रभारी उप निरीक्षक आरएस बकौरिया और उप निरीक्षक लाल पडरिया ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके से मिले सभी सबूत जब्त किए गए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

नवविवाहिता का मामला और संदेहास्पद मौत होने से रेल एसपी राहुल लोढ़ा भी अगले दिन घटना स्थल पहुंचे थे। साक्ष्य के आधार पर अज्ञात महिला के परिजन की तलाश के लिए सोशल मीडिया और अन्य थानों में फोटो शेयर की गई।

महिला की शिनाख्त रागिनी यादव पिता सुलेखा देवी (22) निवासी मोहनपुर सलिग्रामी, जिला बेगूसराय के रूप में हुई। वह अपने मायके जाने के लिए पति रूपेश यादव पिता भागीरथ यादव (26) निवासी पेजना गांव, जिला पटना के साथ सूरत से बिहार जाने के लिए निकली थी।

आरोपी को पत्नी रागिनी पर शक था कि उसका किसी और के साथ अफेयर है।

आरोपी को पत्नी रागिनी पर शक था कि उसका किसी और के साथ अफेयर है।

शव के दो टुकड़े हुए तो आधा हिस्सा दूर ले जाकर फेंका रूपेश यादव और रागिनी की करीब साढ़े तीन साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। रूपेश शादी के पहले से ही सूरत में रहकर मजदूरी करता था। वह दहेज में बाइक और 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था। उसे यह भी शक था कि उसकी पत्नी के दूसरे पुरुषों से संबंध हैं। इसलिए वह उसके प्रति मन में दुर्भाव रखता।

वह पत्नी को सूरत से 650 किमी दूर मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पगढाल रेलवे स्टेशन लाया। वहां पहले शराब पी और फिर चलती मालगाड़ी के सामने पत्नी को फेंक दिया। शव के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद आरोपी ने सिर वाला हिस्सा उठाकर 100 मीटर दूर खेत में फेंक दिया। उसके पर्स से आधार कार्ड और फोटो निकाल लिए, ताकी पहचान न हो सके।

इसके बाद आरोपी वहां से पैदल भागकर सड़क मार्ग से टिमरनी पहुंचा, फिर ट्रेन से सूरत और सूरत से बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित अपने गांव लौट गया। इटारसी जीआरपी ने घटनास्थल पर मिले ज्वेलरी शॉप के पर्स और फोटो की मदद से नवविवाहिता की पहचान कर ली। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी रूपेश को गिरफ्तार कर लिया।

शव के पास ज्वेलरी शॉप का पर्स और कुछ सामान पड़ा मिला, जिससे पुलिस को सुराग मिला।

शव के पास ज्वेलरी शॉप का पर्स और कुछ सामान पड़ा मिला, जिससे पुलिस को सुराग मिला।

थैले पर सूरत लिखा था, फोटो में मांग पर लंबा सिंदूर था जीआरपी के डीएसपी महेंद्र सिंह कुल्हारा ने बताया, घटनास्थल से पुलिस को कई अहम सुराग मिले। वहां बेगूसराय की एक ज्वेलरी शॉप का पर्स, जलगांव की शराब की बोतल, एक थैला और एक महिला की फोटो पड़ी थी। थैले पर सूरत लिखा था और फोटो में महिला की मांग में लंबा सिंदूर भरा था, जैसा बिहार की महिलाओं में आमतौर पर पारंपरिक रूप से देखा जाता है।

इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा सिर्फ लोकल तक सीमित न रखकर बिहार और सूरत की तरफ बढ़ाया। रेल एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देश पर तीन टीमें बनाई गईं, जिन्हें सूरत, भुसावल और बिहार भेजा गया।

परिजन ने बताया-रागिनी अपने पति के साथ सूरत गई थी घटनास्थल से मिला पर्स बेगूसराय के एक ज्वेलर्स शॉप का था। पुलिस टीम तत्काल बेगूसराय पहुंची और उस शॉप से जानकारी जुटाई। इसके बाद महिला की फोटो लोकल सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर की गई।

यहीं से पुलिस को अहम सुराग मिला और मृतका रागिनी की पहचान हुई। परिजन ने पुलिस को बताया कि रागिनी की शादी साढ़े तीन साल पहले रूपेश यादव से हुई थी और वह हाल ही में उसके साथ सूरत गई थी।

परिजन के बयान और सबूतों के आधार पर पुलिस को शक हुआ कि हत्या के पीछे रागिनी का पति रूपेश यादव हो सकता है। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।

नर्मदापुरम के पगढाल रेलवे स्टेशन के पास ले जाकर आरोपी पति ने पत्नी का मर्डर किया।

नर्मदापुरम के पगढाल रेलवे स्टेशन के पास ले जाकर आरोपी पति ने पत्नी का मर्डर किया।

पत्नी पर अफेयर का शक, विवाद के बाद की हत्या रूपेश यादव को पकड़ने के लिए रेल पुलिस ने भुसावल, उधना और सूरत रेलवे स्टेशन के साथ-साथ आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस टीम ने रुपेश को बिहार के बख्तियारपुर से गिरफ्तार कर लिया।

गला दबाकर हत्या की, मालगाड़ी के सामने फेंक दिया पूछताछ में रूपेश ने पुलिस को बताया, 15 जून को वह पत्नी रागिनी को ससुराल बिहार छोड़ने के बहाने सूरत से भुसावल लाया। भुसावल में एक दिन रुकने के बाद 16 जून को दोनों करीब 11 बजे भुसावल-कटनी पैसेंजर ट्रेन में सतना की ओर निकले। जब ट्रेन पगढाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो रूपेश पत्नी को लेकर स्टेशन पर उतर गया।

स्टेशन के पास पटरी किनारे झाड़ियों के पास खेत में पहुंचकर उसने शराब पी। इसके बाद रागिनी से मायके से बाइक और नगद 25 हजार रुपए लाने की मांग की और उसके कथित प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद करने लगा।

विवाद बढ़ने पर रूपेश ने गुस्से में आकर रागिनी का गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसने शव को वहीं से गुजर रही मालगाड़ी के सामने फेंक दिया, जिससे शव दो टुकड़ों में कट गया। फिर सिर वाला हिस्सा उठाकर करीब 100 मीटर दूर खेत में फेंक दिया, जबकि धड़ ट्रैक पर ही पड़ा रहा।

पुलिस ने खेत से सिर बरामद किया था। आरोपी ने उसे ट्रैक से 100 मीटर दूर फेंका था।

पुलिस ने खेत से सिर बरामद किया था। आरोपी ने उसे ट्रैक से 100 मीटर दूर फेंका था।

पहले से था हत्या का प्लान, इसीलिए पैसेंजर ट्रेन पकड़ी सिर वाला हिस्सा खेत में फेंकने के बाद भागते समय आरोपी रूपेश की चप्पल खेत में ही छूट गई। नंगे पांव वह खेत से निकलकर सड़क मार्ग से टिमरनी पहुंचा, वहां से ट्रेन पकड़कर सूरत गया और फिर सूरत से अपने गांव बिहार लौट गया।

पुलिस पूछताछ में रूपेश ने कबूला कि उसने पहले ही पत्नी की हत्या की योजना बना रखी थी। भुसावल से बिहार के लिए सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें थीं, जो कम समय में बिहार पहुंचा सकती थीं। इसके बाद भी उसने भुसावल-कटनी पैसेंजर ट्रेन पकड़ी, ताकी रास्ते में सुनसान जगह पर उतरकर वारदात को अंजाम दे सके।

5 दिन की पुलिस रिमांड, सूरत ले जाकर जुटाए सबूत पत्नी रागिनी यादव की हत्या के आरोपी रूपेश यादव को पुलिस ने हरदा कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। इस दौरान उससे घटना की पूरी जानकारी और हत्या की वजह पूछी गई। साक्ष्य जुटाने के लिए जीआरपी के एसआई श्रीलाल पड़रिया आरोपी को सूरत भी लेकर गए थे।

ये खबर भी पढ़ें- धड़ से जुदा होकर सिर 100 मीटर दूर गिरा सिवनी मालवा तहसील के ग्राम पगढाल में मंगलवार (17 जून) को एक महिला का क्षत विक्षत शव है। महिला का धड़ रेलवे ट्रैक पर मिला। उसका सिर ट्रैक से करीब 100 मीटर दूर खेत में पड़ा था। घटनास्थल के पास खेत में महिला की साड़ी और अन्य कपड़े भी मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link