देवास के स्टेशन रोड स्थित चामुंडा नगर में रविवार रात को गुमटी हटाने को लेकर विवाद हुआ। पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा और एक अंडे की दुकान के मालिक के बीच यह विवाद शुरू हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। इसक
.
थाने में पार्षद प्रतिनिधि द्वारा विपक्षी को थप्पड़ मारने का आरोप है। इससे थाने के बाहर फिर से तनाव की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों के समर्थक बड़ी संख्या में थाने के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।
एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से बात की। पुलिस ने कुछ लोगों को धारदार हथियारों के साथ हिरासत में लिया है। स्थिति को देखते हुए थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
थाने के बाद एकत्रित हुए लोग।
प्रवीण वर्मा का कहना है कि वार्ड में चल रहे विकास कार्य में सड़क किनारे लगी गुमटियां बाधा बन रही थीं। वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही थी। गुमटी हटाने की बात पर कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया।