Last Updated:
Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan love story: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन का प्यार इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के दौरान परवान चढ़ा था. कैसे बुमराह ने संजना को प्रपोज किया इसकी कहानी अब सबके स…और पढ़ें
संजना ने बताया कैसे जसप्रीत बुमराह ने उनको किया था प्रपोज
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह और संजना की लव स्टोरी कमाल
- बुमराह ने फिल्मी अंदाज में किया था प्रपोज
- संजना गणेशन ने सुनाई पूरी कहानी
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार जसप्रीत बुमराह जितने कमाल के गेंदबाज हैं और उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही कमाल की है. भारतीय क्रिकेटर और उनकी पत्नी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने आईपीएल 2020 के दौरान यूएई में सगाई की थी. दोनों ने इसके बाद अगले साल 2021 में शादी की थी. उनका एक बेटा अंगद है जिसका जन्म 2023 हुआ. संजना ने बताया कि कैसे जसप्रीत ने उनको प्रपोज किया था.
भागकर शादी करना चाहते थे जसप्रीत बुमराह पत्नी संजना गणेशन ने किया खुलासा
आगे उन्होंने कहा, “वह बाहर थीं. फिर मुझे लोगों से कहना पड़ा कि देखो मैंने यह अंगूठी लाई है. कृपया बबल-टू-बबल ट्रांसफर की व्यवस्था करे और ट्रांसफर हुआ. जब वो आईं तो मैंने सब कुछ खुद किया. मैंने खुद केक रखा अपने कमरे में सब कुछ सजाया और अंगूठी तैयार रखी.”
View this post on Instagram