भोपाल में लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या: शव को बेड पर रखकर दो रात पास में सोया; दोस्त को दोबारा बताया तब खुलासा – Bhopal News

भोपाल में लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या:  शव को बेड पर रखकर दो रात पास में सोया; दोस्त को दोबारा बताया तब खुलासा – Bhopal News



भोपाल के स्टेशन बजरिया इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना दो दिन पुरानी है। प्रेमी ने नशे की हालत में अपने दोस्त को पूरी घटना सोमवार को बताई। इसके बाद वारदात का खुलासा हो सका। सोमवार की रात पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए

.

थाना प्रभारी शिल्पा कौरव के मुताबिक, करारिया फॉर्म गायत्री नगर में मकान नंबर 34 में 29 वर्षीय रितिका सेन आरोपी सचिन राजपूत के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों बीते साढे तीन सालों से एक साथ रहते थे। 2 दिन पहले आपसी विवाद के बाद सचिन ने रितिका का गला घोटकर हत्या कर दी।

चादर में लपेटकर बिस्तर पर रखा शव

वारदात को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अंजाम दिया गया। हत्या के बाद आरोपी अपने एक दोस्त के पास गया। वहां उसने रितिका की हत्या की बात उसे बताई। क्योंकि आरोपी नशे की हालत में था, लिहाजा दोस्त ने उसकी बात पर भरोसा नहीं किया।

घर लौटकर शव के बगल में सो गया

दोस्त के पास से लौटने के बाद आरोपी रितिका के शव के करीब में सो गया। सचिन मूल रूप से सिरोंज का रहने वाला है, रविवार को भी वह रितिका के शव के पास रात भर सोया। सोमवार को दिनभर काम निपटाना के बाद, रात के समय एक बार फिर उसने अपने दोस्त को प्रेमिका की हत्या की बात बताई। तब दोस्त घर पहुंचा और बॉडी को देखने के बाद, डायल 100 पर कॉल कर मामले की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया। बॉडी डी कम्पोज्ड होने लगी थी।

मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार किया

जब पुलिस मौके पर पहुंची तब आरोपी वहीं मौजूद था। पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लिया, जहां उसने नशे की हालत में प्रेमिका की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है। प्रेमिका और उसके बीच आए दिन विवाद होने लगे थे। उससे पीछा छुड़ाना चाहता था लेकिन, रितिका उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। हत्या से पहले शराब पीकर घर लौटने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ।

10 महीने पहले किराए से रहने आए थे

मकान मालिक ने बताया कि 10 महीने पहले दोनों उनके मकान में किराए से रहने आए थे। वह एक दूसरे को पति-पत्नी बताते थे, उन्होंने सचिन का वेरिफिकेशन नहीं कराया था। क्योंकि वह सचिन को पहले से जानते थे, पूर्व में भी दोनों 6 महीने उनके घर किराए से रहकर गए थे। तब दोनों के बीच किसी प्रकार की कोई विवाद नहीं होते थे। इधर, सचिन के दोस्त ने पुलिस को बताया कि सचिन और रितिक की शादी नहीं हुई थी, दोनों लंबे समय से लिविंग रिलेशनशिप में थे।



Source link