मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार: देवास में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से किया था हमला, इलाज के दौरान मौत – Dewas News

मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार:  देवास में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से किया था हमला, इलाज के दौरान मौत – Dewas News



पुलिस गिरफ्त में पांचों आरोपी।

देवास पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति हमीर की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 26 जून को हमले के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के पीछे बड़ियामाण्डू बस स्टैंड पर हुए पुराने विवाद की रंजिश सामने आई है।

.

हमीर के चचेरे भाई राजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ दिन पहले हमीर का बस स्टैंड पर पप्पू नामक युवक से विवाद हुआ था। उस विवाद का वीडियो वायरल हो गया था। इसी को लेकर पप्पू और उसके साथियों ने हमीर पर लाठी-डंडों से हमला किया था।

सीसीटीवी और तकनीकी जांच से मिले सुराग

एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को पकड़ा गया।

सभी पांच आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू पिता आत्माराम कासेवाल, सुरज उर्फ राकेश पिता हरनाथ पोरवाल, अरुण पिता बद्रीलाल कलेसरिया, अजय पिता गजराज सिंह पोरवाल और राकेश पिता फूलसिंह चक्रवर्ती का नाम शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



Source link