मूंग-उड़द उगाने वाले किसान तो अब बांटेंगे मिठाई, केंद्र सरकार ने खोला खजाना! 912 करोड़ से खरीदेगी दाल

मूंग-उड़द उगाने वाले किसान तो अब बांटेंगे मिठाई, केंद्र सरकार ने खोला खजाना! 912 करोड़ से खरीदेगी दाल


Last Updated:

Agriculture News: मूंग-उड़द की समर्थन मूल्य की खरीदी का पहले ही एलान हो चुका है. मोहन सरकार इसके लिए 19 जून से 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराएगी. इसके बाद…

हाइलाइट्स

  • मूंग और उड़द की MSP पर खरीदी होगी
  • 19 जून से 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा
  • 7 जुलाई से 6 अगस्त तक उपार्जन होगा

MP Farmers News: मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार इन दोनों अनाजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खासतौर पर मध्य प्रदेश के किसानों के लिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसमें एमएसपी पर 1 लाख 23 हजार 220 मीट्रिक टन उड़द की खरीदी होगी, जिसमें करीब 912 करोड़ की लागत आएगी. इसके अलावा जायद के सीजन में उगाई गई मूंग की खरीदी भी सरकार कर रही है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 लाख 51 हजार 88 मीट्रिक टन मूंग खरीदी की भी अनुमति दे दी है. खरीदी शुरू होने से पहले उन्होंने सभी राज्यों से संवाद किया. सभी जगह पर खरीदी के बेहतर इंतजाम करवाने और देखरेख के निर्देश दिए. वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा, भंडारण में अनियमितताओं की शिकायतें ना आएं. इसके लिए प्रयास तेज होने चाहिए. इसके अलावा पूरी पारदर्शिता के साथ खरीदी की व्यवस्था से सही मायने में किसानों को फायदा पहुंचेगा.

एमपी सरकार कर रही खरीदी
मध्य प्रदेश सरकार मूंग और उड़द के समर्थन मूल्य की खरीदी का पहले ही एलान कर चुकी है. मोहन सरकार इसके लिए 19 जून से 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराएगी. इसके बाद 7 जुलाई से 6 अगस्त तक उपार्जन होगा. मध्य प्रदेश सरकार 8 हजार 682 प्रति क्विंटल की दर से मूंग और 7400 प्रति क्विंटल के भाव से उड़द खरीद रही है. प्रदेश में 36 मूंग उत्पादक जिले हैं. यहां साढे़ 8 हजार के भाव से मूंग खरीदी जाएगी. इसी तरह से 13 उड़द उत्पादक जिले हैं.

कुछ किसान खुश, कुछ दुखी
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद किसानों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि देर आए दुरुस्त आए, सरकार ने किसानों के बारे में सोचा तो. अब किसान अपनी फसल को सही भाव के साथ बेच सकेंगे. कुछ किसानों ने नाराजगी भी जताई है. उनका कहना है कि खरीफ की सीजन की बुवाई की तैयारी करने के लिए किसानों के लिए अपना अनाज बेचना पड़ा है. जब तक सरकार उपार्जन शुरू करेगी, तब तक देर हो जाएगी. सरकार को और पहले इसका निर्णय लेता तो ज्यादा किसानों को फायदा मिल पाता.

homeagriculture

मूंग-उड़द उगाने वाले किसान तो अब बांटेंगे मिठाई, केंद्र सरकार ने खोला खजाना!



Source link