मेरा बैट किसने तोड़ा…इंग्लैंड में बौखलाए मोहम्मद सिराज, एजबेस्टन टेस्ट से पहले क्यों भड़क गए मिया भाई?

मेरा बैट किसने तोड़ा…इंग्लैंड में बौखलाए मोहम्मद सिराज, एजबेस्टन टेस्ट से पहले क्यों भड़क गए मिया भाई?


India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में 2 जुलाई से होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें वहां पहुंच गई हैं और तैयारी कर रही हैं. टीम इंडिया की ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ट्रेनिंग ग्राउंड में एक घटना के कारण सबकी नजरों में आ गए. उनका बल्ला टूट गया और इस पर वह काफी नाराज हो हो गए. 

गेंदबाजों को मिल रही बैटिंग की ट्रेनिंग

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में भारत का निचला क्रम लड़खड़ा गया था, इसलिए ऐसा लगता है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने गेंदबाजों को भी नेट्स में अपनी बल्लेबाजी पर अतिरिक्त काम करने का निर्देश दिया है. सिराज भी एक अधिक विश्वसनीय टेल-एंडर बनने की उम्मीद में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन ऐसे ही एक सत्र के दौरान उन्होंने देखा कि उनके बल्ले में कुछ गड़बड़ थी और उसके बाद जो हुआ वह नाटकीय था.

ये भी पढ़ें:  टी20 इतिहास में पहली बार…40 की उम्र में खतरनाक बल्लेबाज ने उड़ाए 9 छक्के, शतक से ध्वस्त किया बाबर आजम का रिकॉर्ड

टूट गया सिराज का बल्ला?

टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा लिए गए एक ट्रेनिंग वीडियो में सिराज को नाराज देखा गया. उन्होंने अपने साथियों से पूछा, ”मेरा बल्ला कैसे टूट गया? मेरा बल्ला किसने तोड़ा यार?” वह काफी परेशान दिख रहे थे. यहां तक कि उन्होंने गुस्से में घूरकर देखा भी, लेकिन कुछ ही देर बाद वह हंस पड़े. सिराज इसके बाद शांत हो गए और फिर अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देने लगे.

ये भी पढ़ें: India Playing XI For 2nd Test: बुमराह की जगह कौन? 2 खिलाड़ियों की होगी सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के उड़ जाएंगे होश

बुमराह की जगह कौन?

पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया अब दूसरे मैच में वापसी करने की तैयारी कर रही है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है. टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड पर नजर रखना चाहता है. गंभीर ने सीरीज से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह इंग्लैंड के इस मुश्किल दौरे पर सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे. दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर होने के कारण एजबेस्टन का मुकाबला बुमराह को आराम देने के लिए चुना गया है. यदि ऐसा होता है, तो भारत को अर्शदीप सिंह या आकाश दीप में से किसी एक को प्लेइंग-11 में रखना होगा.



Source link