मेरा बैट कैसे टूटा? किसने तोड़ा…गुस्से से लाल सिराज, प्रैक्टिस में क्या हुआ?

मेरा बैट कैसे टूटा? किसने तोड़ा…गुस्से से लाल सिराज, प्रैक्टिस में क्या हुआ?


Last Updated:

Mohammed Siraj उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग ग्राउंड पर उन्हें उनका बैट टूटा मिला.

मोहम्मद सिराज का बैट किसने तोड़ा?

हाइलाइट्स

  • एजबेस्टन टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज का ड्रामा
  • प्रैक्टिस सेशन के दौरान टूटा दिखा बैट तो गुस्साए
  • जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बढ़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया बर्मिंघम में जोरशोर से तैयारियों में जुटी है. लेकिन इन गंभीर अभ्यास सत्रों के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मजेदार वाकये को लेकर चर्चा में आ गए.

सिराज ने पूछा- मेरा बैट कैसे टूटा?
नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान सिराज का बैट टूट गया. वो पहले तो नाराज दिखे, बोले- ‘मेरा बैट कैसे टूट गया? किसने तोड़ा यार?’ लेकिन कुछ ही सेकंड में गुस्सा हंसी में बदल गया और सिराज मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. इस हल्के-फुल्के पल ने गहन माहौल में थोड़ी राहत जरूर दी.

पुछल्ले बल्लेबाजों को रन बनाना होगा
लीड्स टेस्ट में निचले क्रम की बल्लेबाजी ने खासा निराश किया था इसीलिए कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक चाहते हैं कि अब गेंदबाज भी बल्ले से योगदान करें. सिराज भी अब पुछल्ले बल्लेबाज के रोल को गंभीरता से लेते हुए घंटों प्रैक्टिस कर रहे हैं.

बुमराह बाहर, सिराज पर नया दबाव
जहां एक ओर सिराज मस्ती कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर टीम कैंप में चिंता बुमराह की फिटनेस को लेकर बनी हुई है. टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को लेकर सतर्क है और उम्मीद की जा रही है कि वो एजबेस्टन टेस्ट में आराम करेंगे. गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि बुमराह पूरे पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

मेरा बैट कैसे टूटा? किसने तोड़ा…गुस्से से लाल सिराज, प्रैक्टिस में क्या हुआ?



Source link