नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन मौके पर पहुंचीं और लोगों को शांत करने की कोशिश की।
धनियाखेड़ी रोड स्थित वार्ड 17 के रहवासियों ने सोमवार को नगर पालिका कार्यालय के सामने चक्का जाम किया। वे क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी नागरिकों ने पार्षद अजीजा बी और नगर पालिका पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया। ल
.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन मौके पर पहुंचीं और लोगों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पार्षद से मिलकर समाधान निकाला जाएगा, लेकिन लोग कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। हालात को देखते हुए तहसीलदार हर्ष विक्रम पटेल और एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने आश्वासन दिया, फिर भी लोग नहीं माने।
दो लोग हिरासत में, तब जाकर जाम खुला प्रशासन की समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ। जहां रहवासी विकास की मांग कर रहे हैं वह जमीन सरकारी बताई जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन ने कहा कि पार्षद से मिलकर वार्डवासियों की समस्या को लेकर चर्चा की जाएगी।
देखिए चक्काजाम के दौरान ली गई तस्वीरें…





