Last Updated:
IND-U19 vs ENG-U19 2nd Youth ODI: भारतीय अंडर 19 टीम को इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वैभव सूर्यवंशी की 45 रन की पारी टीम इंडिया के लिए काम नहीं आ सकी. एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेट…और पढ़ें
दूसरे यूथ वनडे में भारत की टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. भारतीय अंडर 19 टीम और इंग्लैंड अंडर 19 टीम (ENGU19 vs INDU19) के बीच खेले गए दूसरे यूथ वनडे में भारत की टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे चेज करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 49.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
इंग्लैंड की ओर से ठीक ठाक गेंदबाजी देखने को मिली. जिसमें कि एम फ्रेंच ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा जैक होम ने 3, एलेक्स ग्रीन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. वैभव सूर्यवंशी को जैक होम ने सेबेस्टियन मोर्गन के हाथों कैच आउट कराया था.
लास्ट के 2 ओवर में इंग्लैंड को 12 रन जीत के लिए चाहिए थे और भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट लेने थे. लेकिन यहां किस्मत इंग्लैंड के साथ थी. 48वें ओवर में उनके बल्लेबाज फ्रेंच और मार्गन ने 5 रन लिए. इसके बाद 50वें ओवर में दोनों ने 3 गेंदों में ही 7 रन बनाकर मैच जिता दिया. भारत के लिए अंबरिश ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा युद्धजीत गुहा, हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
Contact: satyam.sengar@nw18.com