सीहोरा में कुएं में गिरा हिरण, रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोरा में रविवार रात एक हिरण कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरे और बारिश के बीच रेस्क्यू कर हिरण को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना ग्राम सीहोरा के धसान नदी पुल के पास
.
सूचना मिलते ही सीहोरा चौकी प्रभारी रामअवतार धाकड़, वन विभाग के बीडगार्ड संजय चौबे, वनरक्षक दिनेश गोंड, मोती घोषी, मनेंद्र ठाकुर, चंदन यादव सहित अन्य मौके पर पहुंचे। अंधेरा और लगातार बारिश होने के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आईं।
रेस्क्यू कर हिरण को कुएं से बाहर निकाला गया।
रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाला गया स्थानीय लोगों की मदद से टीम ने रस्सियों के सहारे हिरण को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला। मौके पर ही उसकी जांच की गई, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया।
जंगल की ओर दौड़ा हिरण रेस्क्यू के बाद जैसे ही हिरण को छोड़ा गया, वह कुलांचे भरते हुए जंगल की ओर दौड़ गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।