सिर्फ 678 रुपये में महीने भर अनलिमिटेड दौड़ेगा ये स्कूटर, बैटरी चार्ज करने का भी झंझट नहीं

सिर्फ 678 रुपये में महीने भर अनलिमिटेड दौड़ेगा ये स्कूटर, बैटरी चार्ज करने का भी झंझट नहीं


Last Updated:

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज बढ़ रहा है. होंडा एक्टिवा-e की कीमत 1.17 लाख से 1.52 लाख रुपये है. इसमें बैटरी स्वैपिंग सिस्टम है. नया लाइट प्लान 678 रुपये प्रति माह है.

हाइलाइट्स

  • होंडा एक्टिवा-e की कीमत 1.17 लाख.
  • नया लाइट प्लान 678 रुपये प्रति माह है.
  • बैटरी स्वैपिंग सिस्टम के साथ आता है.

नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है, खासतौर से बीते कुछ सालों में. यहीं कारण है कि लगभग सभी मेजर टू-व्हीलर मेकर या तो मार्केट में नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं या फिर अपने पेट्रोल मॉडल्स को इलेक्ट्रिक ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश कर रही हैं. होंडा एक्टिवा इंडिया के सबसे पॉपुलर स्कूटर्स में शुमार किया जाता है. कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च किया था. ज्यादा बायर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी एक नया ऑफर लेकर आई है. आइए जानते हैं.

होंडा एक्टिवा-e: कीमत
भारत में होंडा एक्टिवा-e (Honda Activa-e) को 1.17 लाख रुपये से 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया, होंडा एक्टिवा ई थोड़ी देर से पार्टी में आई है. HMSI ने सुनिश्चित किया है कि उनके उत्पाद अलग दिखें क्योंकि यह एक बैटरी स्वैपिंग सिस्टम ऑफर करता है जो वर्तमान में कोई भी मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर नहीं दे रहा है.

घर पर चार्जिंग संभव नहीं 
ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्टिवा ई को घर पर या डीसी चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज नहीं किया जा सकता. केवल बैटरी स्वैपिंग ही संभव है. हालांकि, यह कई लोगों के लिए महंगा साबित हुआ क्योंकि बेस BaaS प्लान 1,999 रुपये से शुरू होते थे, जो बेसिक प्लान में प्रति माह 35 kWh तक और एडवांस प्लान में प्रति माह 82 kWh तक 3,599 रुपये तक पहुंचते थे.

नए प्लान्स और उनकी कीमत

एक्टिवा ई के लिए नया लाइट प्लान
अब, होंडा ने एक्टिवा ई के लिए एक नया लाइट प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 678 रुपये है, जो प्रति माह 20 kWh तक (सभी प्लान की कीमतें जीएसटी को छोड़कर) है. ये BaaS प्लान एक्टिवा ई की बेस कीमत के ऊपर लागू होते हैं और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों को होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा बनाए रखा जाता है, जो इस लेख के लिखे जाने के समय केवल बेंगलुरु में संचालित हो रहे हैं.

बूट स्पेस की कमी
इसके स्वैपेबल बैटरियों के कारण, एक्टिवा ई की सीट के नीचे बूट स्पेस न के बराबर है. इसे दो 1.5 kWh हटाने योग्य बैटरी पैक से पावर मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 102 किमी की रेंज का वादा करती है. इसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें टच सपोर्ट नहीं है और सभी-एलईडी लाइटिंग है. अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, HMSI ने मल्लेश्वरम, बेंगलुरु के मणि स्क्वायर मॉल में एक ईवी कॉन्सेप्ट स्टोर का उद्घाटन किया है.

homeauto

सिर्फ 678 रुपये में महीने भर अनलिमिटेड दौड़ेगा ये स्कूटर, बैटरी चार्ज करने का



Source link