सीधी में आकाशीय बिजली से घर में आग: मलदेवा में परिवार का सारा सामान जला; सर्वे करने पहुंची टीम – Sidhi News

सीधी में आकाशीय बिजली से घर में आग:  मलदेवा में परिवार का सारा सामान जला; सर्वे करने पहुंची टीम – Sidhi News


सीधी जिले में सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार का घर जल गया। रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के ग्राम मलदेवा में प्रदीप कुमार अग्निहोत्री के घर पर गाज गिरी।

.

घटना के समय तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही थीं। आकाशीय बिजली गिरते ही छत में आग लग गई। कमरे में रखे बर्तन, कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान जलकर राख हो गए। परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे हिस्से में थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

पीड़ित के घर प्रशासन की टीम सर्वे करने पहुंची।

घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी अंबुज पांडे और भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश शुक्ल सहित कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

प्रशासनिक टीम मौके पर

चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने पटवारी को तत्काल मौके पर भेजा। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।

बिजली गिरने से हुए नुकसान की तस्वीरें…



Source link