19 बॉल पर 48 रन, वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में मचाई तबाही, आज दूसरा मुकाबला

19 बॉल पर 48 रन, वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में मचाई तबाही, आज दूसरा मुकाबला


Last Updated:

Vaibhav suryavanshi in action live streaming : भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच आज 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में 19 गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने 48 रन की पारी खेल टीम की…और पढ़ें

अंडर 19 स्टार वैभव सूर्यवंशी आज खेलने उतरेंगे इंग्लैंड में दूसरा वनडे

नई दिल्ली. इंग्लैंड में इस वक्त तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं तो वहीं अंडर 19 टीम भी सीरीज खेलने पहुंची हुई है. 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के युवाओं ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट की जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाी. अब दूसरा मैच जीतकर इरादा बढ़त को मजबूत कर सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ाने का होगा. पहले मैच में 19 बॉल पर 48 रन की पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजर रहेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सबका ध्यान खींचा. महज 14 साल की उम्र में दुनिया के सबसे पॉपुलर लीग में खेलते हुए धमाकेदार सेंचुरी जमाकर इस युवा ने सबको भौचक्का कर दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 बॉल पर वैभव सूर्यवंशी ने शतक जमाया था. अब इंग्लैंड दौरे पर अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए भी उन्होंने धमाका किया है. पहले ही वनडे मैच में तूफानी पारी खेल फिर से सबका ध्यान खींचा.

वैभव की तूफानी पारी

इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की. कप्तान और ओपनिंग पार्टनर आयुष महात्रे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. वैभव ने महज 19 बॉल खेले और इसमें 252.63 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बना डाले. इस युवा ने अपनी पारी में चौके से ज्यादा छक्के मारे. 5 छक्के और 3 चौके लगाते हुए अंग्रेज गेंदबाजों को उन्होंने कूटा.

आज फिर खेलने उतरेंगे वैभव

इंग्लैंड अंडर 19 और इंडिया अंडर 19 टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला 27 जून को खेला गया था जबकि दूसरे मैच आज यानी 30 जून को खेला जाना है. भारतीय समय के मुताबिक शाम 3.30 बजे इस मैच की पहली बॉल डाली जाएगी. टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी 3 बजे किया जाना है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

19 बॉल पर 48 रन, वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में मचाई तबाही, आज दूसरा मुकाबला



Source link