लाड़ली बहना योजना. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिलाओं के लिए खास घोषणाएं की हैं,जो रक्षाबंधन के लिए बहुत बड़ा तोहफा है. उन्होंने लाड़ली बहनों के लिए आगामी त्योहारों और चुनाव से पहले आर्थिक सहायता का ऐलान किया है, जिससे महिलाओं को मजबूती और सम्मान दोनों मिलेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस ऐलान से महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है.
इसके अलावा, भाई दूज के पर्व पर भी मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के लिए 1500 रुपए देने का ऐलान किया है. भाई दूज का पर्व भी भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला त्योहार है, और इस दौरान दी जाने वाली राशि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देगी. यह पहल महिलाओं की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मददगार साबित होगी.
इस योजना के तहत, मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी गरिमा को बढ़ावा देने की कोशिश है. इससे समाज में महिलाओं की भागीदारी और उनकी स्थिति बेहतर होगी.
बता दें कि यह योजना महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण का भी मजबूत आधार बनेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह प्रयास एमपी के महिला विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
रिपोर्टर- अमित जायसवाल, न्यूज़18