Last Updated:
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने घोषणा की है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे.
बुमराह खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट.
नई दिल्ली. पहले टेस्ट मैच में बार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव की उम्मीद है. खबर ये भी थी कि जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. लेकिन भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने घोषणा की है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे.
पहले की रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है और वह तीसरे टेस्ट के लिए लौट सकते हैं ताकि उनके कार्यभार को प्रबंधित किया जा सके. हेडिंग्ले में पहले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह भारत के सबसे प्रभावी गेंदबाज थे, उन्होंने पांच विकेट लेकर भारत को छह रन की मामूली बढ़त दिलाई थी. लेकिन दूसरी पारी में वह प्रभावित नहीं कर सके थे.
दूसरी पारी में वह विकेट नहीं ले सके और इंग्लैंड ने 371 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर मैच पांच विकेट से जीत लिया. टीम चयन के दौरान यह स्पष्ट था कि बुमराह पांच निर्धारित टेस्ट में से केवल चार खेलेंगे ताकि उनके कार्यभार को प्रबंधित किया जा सके. कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर दोनों ने कहा था कि वे बाद में तय करेंगे कि बुमराह कौन से चार मैच खेलेंगे.
Contact: satyam.sengar@nw18.com