IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार की वजह खराब फील्डिंग भी रही, जिसमें सबसे ऊपर चार कैच टपकाने वाले यशस्वी का नाम भी था. अब इसकी सजा उन्हें दूसरे टेस्ट में मिल सकती है. वहीं, उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे एक खिलाड़ी का भी पत्ता प्लेइंग-XI से कट सकता है. टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-XI को लेकर बड़े इशारे किए हैं. उन्होंने खराब फील्डिंग पर भी चुप्पी तोड़ी है.
यशस्वी ने छोड़े थे चार कैच
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली थी. भारतीय टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 4 कैच हाथ से टपका दिए थे. एक कैच विकेटकीपर पंत ने भी छोड़ा था. यशस्वी के कैच टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए और जीवनदान मिलने के बाद दोनों पारियों में धोया. अब जायसवाल को ‘गली’ पर सेट नहीं किया जाएगा. इस पर कोच ने बड़ा इशारा किया है.
फील्डिंग पर क्या बोले कोच?
कोच डोशेट ने फील्डिंग को लेकर कहा, ‘देखिए, मुझे लगता है कि हम हमेशा कैचिंग डिपार्टमेंट में गहराई चाहते हैं. इंग्लैंड में, खेल के किसी न किसी चरण में आपके पास हमेशा चार कैचर होते हैं. यशस्वी हमारे लिए बहुत अच्छे कैचर रहे हैं. हम उनके आत्मविश्वास को मैनेज करना चाहते हैं. शॉर्ट लेग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोजीशन होने का तर्क भी है, खासकर अगर हम दो स्पिनर खेलाने जा रहे हैं.’
यशस्वी को मिलेगा ब्रेक
उन्होंने निष्कर्ष निकाला, ‘हम उस पोजीशन में और लोगों को चुनना चाहते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि एक फील्डिंग यूनिट के रूप में हम जितने अधिक बहुमुखी होंगे. उतने ही अधिक लोग अधिक काम कर सकते हैं. शायद यशस्वी को गली में कैचिंग से थोड़ी देर के लिए ब्रेक दिया जाए. उसके हाथ काफी दर्द कर रहे हैं. हम उसका आत्मविश्वास वापस लाना चाहते हैं.’
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: बुमराह पर बड़ा सस्पेंस, कोच के बयान से अटकी सांसें, बर्मिंघम में खेले तो लॉर्ड्स में डूब जाएगी लुटिया!
शार्दुल का कटेगा पत्ता?
पिछले मैच में बल्ले और गेंद से बल्ले फ्लॉप होने वाले शार्दुल का पत्ता साफ हो सकता है. कोच ने कहा, ‘हमें लगा कि पिछले मैच में हम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहते थे. जिसके बारे में हमें लगा कि शार्दुल गेंदबाजी के मामले में थोड़ा आगे हैं. हम पहेली को फिर से जोड़ने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं, ताकि हम बल्लेबाजी ऑलराउंडर को शामिल कर सकें. जाहिर है, नीतीश इस समय हमारे बेहतरीन बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. इसलिए मैं कहूंगा कि उनके पास इस टेस्ट में खेलने का बहुत अच्छा मौका है.’