नई दिल्ली (July 2025 School Holidays). कैलेंडर का पन्ना एक बार फिर पलटने वाला है. उसके साथ ही साल का 7वां महीना यानी जुलाई शुरू हो जाएगा. मई-जून में गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से ज्यादातर बच्चों को जुलाई में स्कूल जाना पसंद नहीं होता है. जुलाई में कोई त्योहार नहीं होने की वजह से छुट्टियां भी अन्य महीनों की तुलना में कम होती हैं. हालांकि, अगर मॉनसून अपनी रौनक में रहा तो जुलाई के शुरुआती दिनों में रेनी डेज़ भरपूर मिल सकते हैं.
जुलाई स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025
साल के 7वें महीने जुलाई में सबसे कम छुट्टियां होती हैं. इस महीने में बारिश होने पर रेनी डे घोषित कर दिया जाता है. उसके अलावा जुलाई में कम ही दिन स्कूल बंद रहते हैं.
जुलाई में मिलेंगे 4 रविवार
मोहर्रम (6 या 7 जुलाई 2025, रविवार या सोमवार)
मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है और 10वें दिन आशूरा मनाया जाता है. यह तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है. इसलिए 6 या 7 जुलाई को छुट्टी हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. अगर 6 जुलाई (रविवार) को मोहर्रम पड़ता है तो कुछ स्कूलों में अतिरिक्त छुट्टी नहीं दी जाएगी. लेकिन सोमवार (7 जुलाई 2025) को छुट्टी की संभावना ज्यादा है.
गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई 2025, गुरुवार)
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में कई स्कूलों में छुट्टी हो सकती है. कुछ स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, लेकिन इस दिन पढ़ाई नहीं होती है. गुरु पूर्णिमा पर राष्ट्रीय अवकाश नहीं मिलता है. इस दिन की छुट्टी संस्थान पर निर्भर करती है. स्कूल, कॉलेज या अन्य संस्थान चाहें तो अपनी मर्जी से छुट्टी दे सकते हैं.
महीने का दूसरा शनिवार (12 जुलाई 2025)
उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे कई राज्यों में महीने का दूसरा शनिवार स्कूलों में छुट्टी का दिन होता है.
कुछ प्राइवेट स्कूल इस नियम का पालन नहीं करते हैं. इसलिए छुट्टी की प्लानिंग करने से पहले अपने स्कूल का कैलेंडर चेक कर लें. कुछ स्कूलों में हर शनिवार छुट्टी रहती है तो कुछ में महीने के आखिरी शनिवार को.
क्षेत्रीय और मौसम-आधारित छुट्टियां
हीटवेव या अन्य कारण: उत्तर प्रदेश और बिहार में अगर गर्मी या लू की स्थिति बनी रहती है तो जुलाई के पहले हफ्ते तक गर्मी की छुट्टियां बढ़ सकती हैं. उत्तर भारत में बारिश की छुट्टी भी मिल सकती है.