MP का सबसे बड़ा GST फ्रॉड! जबलपुर से 512 करोड़ की लूट, 23 फर्जी फर्मों का मास्टर प्लान बेनकाब

MP का सबसे बड़ा GST फ्रॉड! जबलपुर से 512 करोड़ की लूट, 23 फर्जी फर्मों का मास्टर प्लान बेनकाब


Last Updated:

जबलपुर में अब तक के सबसे बड़े इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले का खुलासा हुआ है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 512 करोड़ रुपए की फर्जी बिलिंग और 130 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी उजागर की है. मास्टरमाइंड विनोद सहाय ने 23…और पढ़ें

जबलपुर से बड़ा मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • 512 करोड़ के फर्जी बिल, 130 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश.
  • 23 बोगस फर्म और 150 बैंक खातों का इस्तेमाल, मास्टरमाइंड गिरफ्तार.
  • शासन से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकारी राजस्व को लगा तगड़ा झटका.

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी टैक्स घोटाला सामने आया है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 512 करोड़ रुपये की फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले का भंडाफोड़ किया है. इस हाई-प्रोफाइल फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड विनोद सहाय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो एक सधे हुए नेटवर्क के जरिए राज्य सरकार से टैक्स रिफंड हासिल कर रहा था. ईओडब्ल्यू की शुरुआती जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. आरोपी ने 23 बोगस कंपनियों का फर्जीवाड़ा तैयार किया, जिनके नाम पर सैकड़ों करोड़ की फर्जी खरीदी-बिक्री दिखाई गई. इन फर्मों का कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं था — न कोई दफ्तर, न कोई कर्मचारी, न ही किसी तरह की फिजिकल इन्वेंट्री. यह पूरा ऑपरेशन सिर्फ कागज़ी लेन-देन और फर्जी GST बिलों पर आधारित था.

शहर में कई जगहों पर छापे के दौरान 150 से अधिक बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिनके माध्यम से लेन-देन किए जाते थे. सहाय के पास से सैकड़ों पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और कई डिजिटल डिवाइसेज़ बरामद की गई हैं. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कई सालों से इस धंधे में लिप्त था और हर फर्म को अलग पहचान देकर टैक्स रिफंड क्लेम करता था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस घोटाले में सरकारी सिस्टम की मिलीभगत की भी आंशका जताई जा रही है.

इस घोटाले का नेटवर्क प्रदेशभर में फैले होने की आशंका
ईओडब्ल्यू को शक है कि कुछ बैंक अधिकारियों और जीएसटी विभाग के कर्मचारियों की भूमिका इस फर्जीवाड़े को आसान बनाने में रही होगी. आरोपी को जीएसटी नंबर, बैंकिंग सुविधा और लेन-देन की छूट आसानी से कैसे मिली, इसकी जांच अब तेज कर दी गई है. जांच एजेंसी का कहना है कि इस घोटाले का नेटवर्क प्रदेशभर में फैला हो सकता है और जल्द ही इस सिलसिले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस बड़े खुलासे के बाद व्यापारिक जगत से लेकर प्रशासनिक हलकों तक में हड़कंप मचा हुआ है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सबसे बड़ा GST फ्रॉड! 512 करोड़ की लूट, 23 फर्जी फर्मों का मास्टर प्लान बेनकाब



Source link