MP Weather: मानसून का एक और सिस्टम, त्राहि-त्राहि करेंगे लोग! इंदौर-उज्जैन समेत 14 जिलों में होगी भीषण बारिश

MP Weather: मानसून का एक और सिस्टम, त्राहि-त्राहि करेंगे लोग! इंदौर-उज्जैन समेत 14 जिलों में होगी भीषण बारिश


MP Weather News Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो गया है. रविवार को भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, राजगढ़ और धार समेत 20 जिलों में रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. भोपाल में देर रात तक रिमझिम बारिश से कई जगहों पर निचले इलाकों में पानी भर गया. पन्ना में तेज बारिश से बृहस्पति कुंड झरने में नहाने गए तीन युवक डूब गए. वहीं, प्रशासन ने ऐसे झरनों व नदी-नालों के पास जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है.

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मऊ में सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, मनावर (धार) में 68 मिमी, लहार (भिंड) में 57 मिमी, बालाघाट में 57 मिमी, चित्रांगी (सिंगरौली) में 51.2 मिमी और हनुमना (रीवा) में 48.3 मिमी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय हुआ है. 1 जुलाई से बारिश का एक और स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में अति भारी या भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें सीहोर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, सागर, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, शाजापुर, आगर, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, छतरपुर, मैहर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, मंदसौर, नीमच, गुना, दमोह, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, अलीराजपुर, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में भी हल्के से मध्यम बारिश का दौर देखा जा सकता है.

जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो खजुराहो (छतरपुर) में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर में 34.2 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 34 डिग्री, श्योपुर में 33.8 डिग्री और दतिया में 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 15.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं खरगोन में 18.4 डिग्री, खंडवा में 19 डिग्री, नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 20.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 34.2 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा जबलपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री, उज्जैन का 27.6 डिग्री, इंदौर का 27.4 डिग्री और भोपाल का 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.



Source link