VIDEO: क्यों इंग्लैंड में सूनी पड़ी हैं विराट कोहली के बिना इंग्लैंड की सड़के, जानिए वजह

VIDEO: क्यों इंग्लैंड में सूनी पड़ी हैं विराट कोहली के बिना इंग्लैंड की सड़के, जानिए वजह



बर्मिंघम. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से पांच शतक लगा फिर भी बर्मिंघम के होटल हयात जहां टीम इंडिया रुकी है उसी लॉबी पूरी तरह से काली नजर आई. फैंस से बात करके ऐसा लगा कि विराट कोहली की कमी को वो शिद्दत से महसस कर रहे है और टीम इंडिया में अचानक सितारों का भूचाल आ गया है. टीम के पास कई बड़े नाम हैं पर किसी में किंग कोहली के जैसा स्टार स्टेट्स नहीं है इसीलिए फैंस विराट के फैंस को शिद्दत से महसूस कर रहे है.



Source link