आधे एमपी में भारी बारिश की चेतावनी: भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में सबसे ज्यादा असर; 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरेगा – Bhopal News

आधे एमपी में भारी बारिश की चेतावनी:  भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में सबसे ज्यादा असर; 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरेगा – Bhopal News


सोमवार को भोपाल, बुरहानपुर और छतरपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।

मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में मंगलवार को अति भारी या भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां अगले 24 घंटे में ढाई से 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल, सागर संभाग में सबसे ज्यादा असर रहेगा। इं

.

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के ऊपर से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, एक अन्य टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का भी असर है। इनकी वजह से प्रदेश में अगले 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

एमपी के 24 जिलों में बारिश, भोपाल-इंदौर में भी गिरा पानी प्रदेश में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी है। शाम तक 24 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। खजुराहो, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं, बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, बुरहानपुर, रायसेन, धार, भिंड, रतलाम, मऊगंज, शाजापुर, मंडला, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश हुई।

बारिश की वजह से दिन के तापमान में भी खासी गिरावट हुई है। पचमढ़ी में पारा 23.2 डिग्री, सिवनी में 24.6 डिग्री, मलाजखंड में 25 डिग्री और बैतूल में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोमवार को हुई बारिश की तस्वीरें…

छतरपुर के जटाशंकर धाम में शिव प्रतिमा के पास से बहता झरना।

छतरपुर के जटाशंकर धाम में शिव प्रतिमा के पास से बहता झरना।

भोपाल में पूरे दिन हल्की बारिश का दौर बना रहा।

भोपाल में पूरे दिन हल्की बारिश का दौर बना रहा।

बुरहानपुर के नेपानगर में तेज बारिश हुई।

बुरहानपुर के नेपानगर में तेज बारिश हुई।

रायसेन में भी तेज बारिश का दौर चला।

रायसेन में भी तेज बारिश का दौर चला।

इस बार एक दिन लेट पहुंचा मानसून बता दें कि इस बार देश में मानसून 8 दिन पहले ही आ गया था। वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में यह तय समय से पहले पहुंच गया। ऐसे में अनुमान था कि मध्यप्रदेश में यह जून के पहले सप्ताह में ही आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले 15 दिन से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा रहा। इस वजह से एमपी में इसकी एंट्री नहीं हो पाई। 13-14 जून को मानसून आगे बढ़ा। बावजूद यह प्रदेश में 1 दिन लेट हो गया।

हालांकि, 3 दिन में ही मानसून ने प्रदेश के 53 जिलों को कवर कर लिया। वहीं, एक के ठहराव के बाद बाकी बचे 2 जिले- भिंड और मऊगंज में भी मानसून एंटर हो गया। इस तरह 5 दिन में ही मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। एमपी में मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून ही है। पिछले साल यह 21 जून को एंटर हुआ था। मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चल रहा है।

एमपी में इतना रहा तापमान…



Source link