इंदौर में आरटीओ ने की स्कूली वाहनों की जांच: 10 वाहन किए जब्त, 70 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला – Indore News

इंदौर में आरटीओ ने की स्कूली वाहनों की जांच:  10 वाहन किए जब्त, 70 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला – Indore News


इंदौर में स्कूली वाहनों की आरटीओ द्वारा विशेष चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की जांच हो रही है।

.

बच्चों, पालकों से ड्राइवर-कंडक्टर के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। शहर में अलग-अलग क्षेत्र जैसे विजयनगर, पिपलिया हाना, रिंग रोड क्षेत्र में संचालित स्कूली की वाहनों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान 10 स्कूली वाहन ओमनी वेन, ऑटो बिना दस्तावेज के स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाए गए, जिन्हें जब्त किया गया। इन वाहनों में बच्चे भी क्षमता से अधिक थे।

इन पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर 70 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

इससे पहले सोमवार को भी आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाही की थी। 5 बसों के फिटनेस निरस्त किए गए तो 16 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया धार रोड क्षेत्र में स्थित एक स्कूल कैंपस में वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई थी।

टीम के सदस्यों ने 17 बसों की चेकिंग की, इसमें से 2 वाहनों के इमरजेंसी गेट जाम मिले। अग्निशमन यंत्र बंद था तो फर्स्ट एड बॉक्स भी सही नहीं मिला। विभाग ने मौके पर ही बस का फिटनेस सर्टिफिकेट निरस्त कर दिया।

बसों में आपातकालीन गेट की जगह सीट लगी मिली पुलिस-प्रशासन और कोर्ट की तमाम गाइडलाइन के बाद भी बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ जारी है। सोमवार को परिवहन विभाग की जांच में स्कूल बसों में गंभीर खामियां मिली थी।

कुछ स्कूल बसों में इमरजेंसी गेट बंद था तो कुछ बसों में स्पीड गवर्नर ही बंद था। सोमवार को अफसरों ने सड़कों पर दौड़ रही स्कूल बसों के साथ तीन स्कूल कैंपस में जाकर जांच की थी। टीम को कुछ बसों में आपातकालीन गेट की जगह सीट लगी मिली थी।



Source link