Last Updated:
IND vs ENG 2nd test pitch report: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की बिसात बिछ चुकी है, अब से कुछ ही घंटों में एजबेस्टन में जंग शुरू हो जाएगी.
एजबेस्टन टेस्ट की पिच रिपोर्ट
हाइलाइट्स
- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की कड़ी जंग
- बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है एजबेस्टन की पिच
- टॉस से पहले काटी जाएगी घास, शहर में गर्मी जैसे हालात
बर्मिंघम: 24 घंटे के भीतर-भीतर बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो जाएगी. एजबेस्टन की पिच पर दूसरे टेस्ट से दो दिन पहले काफी घास है, लेकिन यहां गर्मी जैसे हालात है और बुधवार को टॉस से पहले घास को काट दिया जाएगा.
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स एजबेस्टन में एक और बल्लेबाजी के लिए माकूल पिच की उम्मीद कर रहे हैं. 58 टेस्ट खेल चुके वोक्स ने कहा,
हमने 20 विकेट (लीड्स में) लेने कर अच्छा प्रदर्शन किया. जब वे बल्ले से खेल में दबदबा बनाने लगे, तो हम खुद को मुकाबले में वापस लाने में कामयाब रहे. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है और एक अच्छा कौशल है. मुझे यकीन है कि हम एक और ऐसी पिच पर खेलेंगे जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी.
इस 36 साल के तेज गेंदबाज हरफनमौला को हालांकि लीड्स में एक ही विकेट मिला था, लेकिन मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 58 टेस्ट मैच खेल चुके वोक्स ने कहा,
अच्छे मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यह गेंदबाजों के लिए एक और कठिन सप्ताह हो सकता है. हम स्पष्ट रूप से उन चीजों को देखेंगे जो हमने पिछले सप्ताह अच्छी तरह से की थी और उन चीजों को ठीक करने की कोशिश करेंगे जो, हमने इस सप्ताह इतनी अच्छी तरह से नहीं कर सके थे.
आर्चर नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट
इंग्लैंड ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर को शामिल न करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. चार साल बाद अभ्यास मैच से रेड बॉल क्रिकेट खेलने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि आर्चर दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ खेलेंगे.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें