गणेश चतुर्थी: बप्पा की मूर्ति बनाना लेकिन संभलकर, इतने फीट से ऊंची हुई तो…

गणेश चतुर्थी: बप्पा की मूर्ति बनाना लेकिन संभलकर, इतने फीट से ऊंची हुई तो…


Last Updated:

Burhanpur News: एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने लोकल 18 से कहा कि न्यायालय के आदेश अनुसार ही हम कार्यवाही कर रहे हैं. हमने मूर्तिकारों के साथ बैठक की थी. उन्हें निर्देश दिए कि वे भगवान गणेश की 10 फीट से ऊंची प्रतिमा न…और पढ़ें

बुरहानपुर. भारत के ज्यादातर राज्यों में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 27 अगस्त को मनाया जाएगा. त्योहार को लेकर कलाकारों ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में तो इस पर्व की सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिलती है. मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ प्रदेश है, इसलिए यहां भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिलती है. इस बार प्रशासन ने गणेश उत्सव को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत मूर्ति की ऊंचाई अधिकतम 10 फीट तय की गई है. यदि कोई भी मूर्तिकार 10 फीट से ज्यादा ऊंची मूर्ति बनाता है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

बुरहानपुर की एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश अनुसार हम कार्यवाही कर रहे हैं. हमने मूर्तिकारों की बैठक लेकर उनको अधिकतम 10 फीट की प्रतिमाएं बनाने के निर्देश दिए थे. यदि उससे अधिक ऊंची प्रतिमाएं मूर्तिकार बनाते हैं, तो उनपर कार्रवाई करेंगे. प्रतिमाओं की ज्यादा ऊंचाई होने के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार बिजली की तारें टूट जाती हैं, जिस वजह से संबंधित क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था प्रभावित होती है. इसको देखते हुए हमने यह आदेश जारी किया है. बुरहानपुर जिले में 500 से ज्यादा सार्वजनिक पंडालों में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा विराजमान होती है.

बुरहानपुर जिले में 50 से ज्यादा कलाकार
बताते चलें कि बुरहानपुर जिले में 50 से ज्यादा कलाकार हैं, जिनके द्वारा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है. जिला प्रशासन ने प्रतिमा स्थापना से चार महीने पहले ही उन्हें नियम संबंधी सूचना दे दी. यदि किसी भी कलाकार द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है, तो उनपर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि गणेशोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बप्पा की कइयों फीट ऊंची प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं. लोग घरों और सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. करीब 10 दिनों के बाद वे विघ्नहर्ता को नम आंखों से विदा करते हुए मूर्ति विसर्जन करते हैं.

homemadhya-pradesh

गणेश चतुर्थी: बप्पा की मूर्ति बनाना लेकिन संभलकर, इतने फीट से ऊंची हुई तो…



Source link