गिल-गंभीर का नया गणित आया सामने, साई हो सकते हैं ड्रॉप, नंबर 3 पर करुण नायर

गिल-गंभीर का नया गणित आया सामने, साई हो सकते हैं ड्रॉप, नंबर 3 पर करुण नायर


Last Updated:

IND vs ENG: ऐजबेस्टन टेस्ट मैच से पहले एक नई थ्यिोरी ने जोर पकड़ रखा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर और शुभमन गिल एक नए प्रयोग पर माथापच्ची कर रहे है. टीम मैनेजमेंट ने जिस तरह से प्रैक्टिस …और पढ़ें

साई सुदर्शन पर गिरेगी गाज, वॉशिंगटन सुंदर की वापसी संभव, कुलदीप फिर बैठेंगे बाहर

बर्मिंघम से राजीव की रिपोर्ट. जिस मैदान पर 48 साल में सिर्फ एक टेस्ट मैच जीत पाएं हो, जिस मैदान पर भारत के बड़े बड़े कप्तानों को हार झेलनी पड़ी हो. जिस पिच पर बड़े स्कोर बनाने के बाद भी टीम हार गई हो तो लगता है वाकई कोई बड़ी पहेली है जिसको सुलझाने में भारतीय टीम सालों साल से फेल होती आई है. ऐसी पिच और परिस्थिति में कोई हाहाकारी प्लान लेकर आ जाए और सोचे कि सब बदल जाएगा आप क्या सोचेंगे.

2 जून से दूसरा टेस्ट मैच ऐजबेस्टन की उसी पिच पर होना है जो सालों साल से भारतीय टीम के कब्रगाह साबित हुई है ऐसे में आपको ये पता चले कि टीम मैनेजमेंट एक ऐसा कांबिनेशन खिलाने का मन बना रही है जिस पर शायद बनाने वाला भी दांव ना लगाए तो आप क्या कहेंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक टीम मैनेजमेंट अपने दोनों बड़े मैच विनर गेंदबाज के बिना मैच में उतरने का मन बना रही है.

कुलदीप के साथ फिर कांड !

पिछले कुछ दिनों से जबसे जसप्रीत बुमराह के ऐजबेस्टन में ना खेलने की खबर ने रफ्तार पकड़ा उसी दिन से चर्चा शुरु हो गई कि टीम में मौजूद दूसरे बड़े मैच विनर जिनका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है वो जरूर खेलेंगे. पर मैच से चंद घंटे पहले जो खबर आई उसने सभी को हैरान कर दिया. टीम के अंदर से सूत्र बताते है कि मैनेजमेंट कुलदीप को खिलाकर टेल को लंबा करने के मूड में नहीं है इसलिए उनका ध्यान वॉशिंगटन सुंदर की तरफ फोकस हो गया जिसका असर प्रैक्टिस सेशन में भी नजर आया. यानि दो बाते साफ हो गई कि एक तो कुलदीप यादव की जगह सुंदर खेलेंगे और दूसरा रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी की वजह से टीम में जगह बचा लेंगे. यानि 8 नंबर तक बल्लेबाजी मजबूत रहेगी और 9-10-11 पर सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप की टेल रहेगी.

साई और शार्दुल होंगे बाहर, नंबर 3 पर नायर! 

टीम मैनेजमेंट से जो दूसरा संकेत मिला वो और भी चौंकाने वाला हो सकता है. पहला टेस्ट खेलने वाले साई सुदर्शन को दूसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है और करुण नायर को प्रमोट करके नंबर 3 पर भेजा जा कता है. ये इस लिए भी संभव नजर आ रहा है क्योंकि शर्दुल की जगह नितिश रेड्डी का खेलना पक्का है और सुंदर के आने से नंबर 8 तक बल्लेबाजी बढ़ जाएगी. यानि टीम तीन तेज गेंदबाज और दो कामचलाउ गेंदबाजों के सात मैदान पर उतरेगी जिसको कई क्रिकेट जानकार सिरे से खारिज कर रहे है क्योंकि बुमराह और कुलदीप को ना खिलाए जाने की शर्त में एक सवाल सबके जेहन में आएगा जरूर कौन लेगा 20 विकेट. बहरहाल दूसरे टेस्ट की संभावित प्लेिंग ऐलेवन इस प्रकार हो सकती है.

यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, करुण नायर,शुभमन गिल,ऋषभ पंत, नितिश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्म्द सिराज, प्रसिद्र कृष्णा, आकाशदीप

homecricket

गिल-गंभीर का नया गणित आया सामने, साई हो सकते हैं ड्रॉप, नंबर 3 पर करुण नायर



Source link