घर में घुसने की कोशिश करते बदमाश।
गुना के विकास नगर और कैंट इलाके में सोमवार-मंगलवार रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 15 की संख्या में आए बदमाशों ने कई घरों में घुसने की कोशिश की, लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण चोरी की वारदातें टल गईं। कुछ स्थानों पर आंगनवाड़ी से सामान चोरी हु
.
CCTV फुटेज में बदमाश हथियार और गुलेल लिए नजर आ रहे हैं। एक घर के बाहर वे कैमरे पर गुलेल से निशाना साधते दिखाई दिए। कुछ बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन आवाज सुनकर मकान मालिक जाग गए, जिससे वे भाग निकले।
एक वीडियो में बदमाश एक गली में घुसते हुए और डांस करते नजर आए। दूसरे वीडियो में करीब 15 बदमाश गली से भागते हुए दिखे।
एक घर के बाहर बदमाश डांस करने लगे।
पटेल नगर की आंगनवाड़ी को बनाया निशाना पटेल नगर स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र में चोरी की पुष्टि हुई है। बदमाश वहां से सामान चोरी करके ले गए। पुलिस को शक है कि ये पारदी गिरोह के बदमाश हैं। कैंट पुलिस ने कुछ की पहचान भी कर ली है और लगातार दबिशें दी जा रही हैं।
इन इलाकों में बदमाशों ने किया उत्पात
- विकास नगर
- शुक्ला कॉलोनी
- गुलाबगंज
- पटेल नगर
पुलिस ने लोगों से रात में सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
देखिए अलग-अलग इलाके के सीसीटीवी फुटेज…

गुलेल से CCTV को तोड़ने की भी कोशिश की।

बदमाशों की संख्या 15 से ज्यादा थी।