गोवंश तस्करी में खरगोन पुलिस की कार्रवाई: पिकअप में क्रूरता से ले जा रहे 3 गोवंश बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार – Khargone News

गोवंश तस्करी में खरगोन पुलिस की कार्रवाई:  पिकअप में क्रूरता से ले जा रहे 3 गोवंश बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार – Khargone News



खरगोन कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बिस्टान रोड स्थित भौंगा नाला क्षेत्र में गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक पिकअप वाहन (MP10G0172) से 3 गोवंश को मुक्त कराया। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

.

कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवा भालसे और राहुल सोलंकी (पिता राकेश सोलंकी) के रूप में हुई है। दोनों उबदी के निवासी हैं। आरोपी बिष्टान से खरगोन की ओर गोवंश को पिकअप में ले जा रहे थे।

गोवंश की कीमत 1 लाख रुपए पुलिस ने बरामद गोवंश की कीमत 1 लाख रुपए और जब्त की गई पिकअप की कीमत 5 लाख रुपए बताई है। आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से गोवंश तस्करी के संबंध में विस्तृत पूछताछ करेगी।



Source link